Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर से भारी बारिश की चेतावनी, किन जिलों में जारी हुआ रेड और येलो अलर्ट?
Rajasthan Weather News: राजस्थान में आज 30 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट है. अजमेर के बोराज गांव में तालाब टूटने से कॉलोनियां जलमग्न हुईं. प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित रहने के निर्देश दिए हैं.

राजस्थान में आज (5 सितंबर) को ज्यादातर हिस्सों में बारिश का अलर्ट है. राज्य में 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने आज के लिए उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा 28 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है. राजधानी जयपुर में भी बारिश का येलो अलर्ट है. पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते जयपुर शहर में कई जगहों पर गड्ढे हो गए हैं. एम.आई. रोड पर एक जगह सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हुई.
अजमेर में बारिश के बाद तालाब की पाल टूट गई
वहीं, अजमेर में बारिश के बाद बोराज गांव में तालाब की पाल टूट गई. आसपास की कॉलोनियां जलमग्न हो गईं और बारिश के पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने शाम को घरों को पहले ही खाली करवा लिया था.
बोराज तालाब के आसपास के क्षेत्र में प्रशासन से पूर्ण व्यवस्थाएं की गई हैं. सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. एनडीआरएफ के दल को अलर्ट किया गया है. निकटवर्ती निवासियों को सावधान किया गया है कि वे घर से बाहर न निकलें और घर पर ही सुरक्षित स्थान पर रहें.
स्थानीय निवासियों को रुकने की वैकल्पिक सुविधा दी गई
राजकीय विद्यालय बोराज में अस्थाई आश्रय स्थल बनाया गया है. स्थानीय निवासियों को रुकने की वैकल्पिक सुविधा दी गई है. प्रशासन, पुलिस, अजमेर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
अभी जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग का मानना है कि राजस्थान के अनेक हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का दौर अभी कुछ दिन जारी रहने की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर संभागों के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















