Rajasthan: 'पवनपुत्र' की आज्ञा से आएगा पशु परिचर भर्ती का रिजल्ट! बोर्ड के अध्यक्ष का जवाब हुआ वायरल
RSSB Results: राजस्थान चयन बोर्ड का पशु परिचर भर्ती परिणाम जारी करने में देरी हो रही है. बोर्ड के अध्यक्ष ने हनुमान जी के सपने में आने का दावा कर परिणाम 3 मई तक खिंचने की की बात कही.

Rajasthan Animal Attendant Recruitment Result: राजस्थान के युवा पशु परिचर भर्ती के रिजल्ट का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं और राजस्थान चय बोर्ड से मांग कर रहे हैं कि नतीजे मार्च में ही घोषित कर दें. इसपर चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में रिप्लाई किया है. उन्होंने कहा है कि एक रात हनुमान जी उनके सपने में आए और खुद बताया कि नतीजों की तारीख क्या रखी जाए.
दरअसल, नंदकिशोर समरिया नाम के एक व्यक्ति ने मजाक करते हुए आलोक राज को संबोधित एक पोस्ट लिखा, "सर, कल आपके और मेरे भगवान पवनपुत्र मेरे सपने में आए और बोले कि फौजी साहब बहुत अच्छे हैं. उनको बोलो की पशु परिचर का रिजल्ट 25 मार्च तक जारी कर दो, क्योंकि पटवारी की तैयारी नहीं हो रही. आपके अध्यक्ष साहब मान जाएंगे. तो क्या कहना है सर?"
'अब पवनपुत्र की आज्ञा कौन टाले?'
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने उसी मजाकिया लहजे में इसका जवाब दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिप्लाई करते हुए पोस्ट लिखा, "नंदकिशोर जी, संयोग से कल पवनपुत्र मेरे भी सपने में आए और बोले कि आज के युवा धैर्य रखना नहीं चाहते. सबकुछ 2 मिनिट्स नूडल जैसे चाहते हैं, तो उनको थोड़ा धीरज धरना सिखाओ और पशु परिचर का रिजल्ट 3 अप्रैल से पहले मत देना. हो सके तो 3 मई तक खींचना. अब पवनपुत्र की आज्ञा कौन टाले?"
राजस्थान में अभ्यर्थी नाराज
गौरतलब है कि राजस्थान चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज की इस टिप्पणी से अभ्यर्थियों में नाराजगी देखने को मिली है. उनका कहना है कि पशु परिचर भर्ती के नतीजों में पहले से ही देरी हो रही है, जिसकी वजह से उम्मीदवार व्याकुल हैं. इसी बीच बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ऐसे बयान देकर अभ्यर्थियों की भावनाओं का अनादर किया और उनका मजाक उड़ाया. अब देखना होगा कि राजस्थान चयन बोर्ड भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट कब जारी करता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























