Rajasthan News: विधानसभा चुनाव के पहले सचिन पायलट का बड़ा एलान, कहा- राजस्थान में सरकार करेंगे रिपीट
Sachin Pilot: राजस्थान विधानसभा के चुनावों की तैयारी को लेकर सचिन पायलट ने 30 सालों का रिकार्ड है राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं होती है लेकिन हमारा लक्ष्य है बहुमत के साथ सरकार दोबारा रिपीट हो.

Rajasthan Congress News: अगले साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनावों (Rajasthan Assembly Elections) की तैयारी के लिए प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियां कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. इसी कड़ी में अपने आगे के प्लान को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम (Ex Deputy CM) और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने राजस्थान में 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान (Hath se Hath Jodo Abhiyan) शुरू करने की घोषणा की है.
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, 26 जनवरी से हम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू कर रहे हैं. हमारे यहां चुनाव में 10 महीने रह गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों का इतिहास है कि यहां सरकार रिपीट नहीं होती है. हमारा लक्ष्य है कि यहां सरकार दोबारा रिपीट हो और बहुमत के साथ हम चुनाव जीतें.
26 जनवरी से हम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू कर रहे हैं। हमारे यहां चुनाव में 10 महीने रह गए हैं। पिछले 30 सालों का इतिहास है कि यहां सरकार रिपीट नहीं होती है। हमारा ध्येय है कि यहां सरकार दोबारा रिपीट हो और बहुमत के साथ हम चुनाव जीतें: कांग्रेस MLA सचिन पायलट, बीकानेर, राजस्थान pic.twitter.com/fC2tuLKZ3z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2023
सचिन पायलट ने पेपर लीक पर अपने ही सरकार पर साधा निशाना
बीते दिनों राजस्थान में पेपर लीक की घटनाओं पर सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि "बार-बार ऐसा (पेपर लीक) होने की घटनायें दुर्भाग्यपूर्ण हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. सचिन पायलट ने कहा कि इस तरह की मामले में छोटे-छोटे अपराधियों को पकड़ा जाना अच्छी बात है. उन्होंने कहा ऐसे मामलों में अपराधियों की राजनीतिक संबद्धता होने के बावजूद उन्हें पकड़ा जाना चाहिए.
Raj| Such incidents of exam paper leaks hurt the youth, who prepare hard for their exams.Action should be against all big people involved in paper leak cases to instil confidence among the youth.Politics should not be done on this issue but justice should be given: S Pilot (16.1) pic.twitter.com/5hlm96igmz
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 17, 2023
पेपर लीक और परीक्षा रद्द की से होता है मन आहत- पायलट
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि ऐसे मामलों में 'छोटी मोटी दलाली' करने वालों के बजाय 'सरगनाओं' को पकड़ा जाना चाहिए. पायलट ने सोमवार को परबतसर (नागौर) में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे जिसमें बड़ी संख्या में युवा और किसान मौजूद थे. पायलट ने कहा, "नौजवानों के भविष्य की चिंता हम सब लोगों को है. मैं सच बताता हूं कि जब मैं अखबार में पढ़ता हूं, देखता हूं कि हमारे प्रदेश में कभी प्रश्नपत्र लीक हो गए, कभी परीक्षा रद्द हो गई तो मन आहत होता है. मन में पीड़ा होती है."
यह भी पढ़ें:
Rajasthan Wedding: गूंजने लगीं शाही शहनाइयां,उदयपुर के युवराज बस चलाकर बहन के घर मायरा लेकर पहुंचे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























