Rajasthan: नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस ने गुजरात से पकड़ा, जानें- पूरा मामला
Rajasthan Crime News: राजस्थान पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत फरार चल रहे टॉप-10 आरोपी पारस देवासी को गुजरात के गांधीनगर से गिरफ्तार किया है. इस पर एक नाबालिग से रेप का आरोप है.

Rajasthan News: राजस्थान की सिरोही पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी को गुजरात के गांधीनगर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के शिकंजे में आए आरोपी पर नाबालिग से रेप करने का गंभीर आरोप है. इसकी जांच सिरोही डीएसपी मुकेश चौधरी के जिम्मे है. आरोपी का पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण करवाया गया. इसके बाद उसे पूछताछ के लिए सिरोही पुलिस के हवाले किया गया. सिरोही एसपी अनिल कुमार के सख्त निर्देश के बाद फरार आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया.
पुलिस के मुताबिक पॉक्सो एक्ट में फरार आरोपी को गांधीनगर गुजरात से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान पारस देवासी के रूप में हुई है. आरोपी मूल रूप से राजस्थान के जालोर जिले के रानीवाड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वर्तमान में वह गुजरात राज्य के गांधीनगर की मोती आदर्श कॉलोनी में रह रहा था, जहां उसकी फर्नीचर की दुकान है. गिरफ्तारी में बरलूट थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह पूरी टीम कि विशेष भूमिका रही.
सिरोही पुलिस की कार्यवाही @policerajasthan @igpjodhpur #sirohi pic.twitter.com/pvchkFNJQn
— Police Sirohi (@SirohiPolice) February 20, 2025
विशेष अभियान के तहत गिरफ्तारी
सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी और सिरोही वृत्ताधिकारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में बरलूट पुलिस थाना टीम ने कार्रवाई करते हुए मैत्रीवाडा (थाना रानीवाडा, जिला जालौर) निवासी पारस देवासी उर्फ पारसाराम पुत्र लक्ष्मणराम उर्फ अशोक देवासी को गिरफ्तार कर लिया.
(सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: 'कोई मोबाइल चार्ज करने लगता है...', चार विधायकों के आईपैड टूटे, भड़के स्पीकर वासुदेव देवनानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















