राजस्थान के धौलपुर में चंबल नदी में अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई, 5 हजार ट्रॉली बजरी नष्ट
Dholpur News: धौलपुर में पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर चंबल नदी से अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई कर 5000 ट्राली बजरी नष्ट की गई. कई गांवों में दबिश दी गई.

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी को अवैध खनन कर स्टॉक करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा जे नेतृत्व में शुक्रवार (27 जून) पुलिस विभाग, वन विभाग, खनिज विभाग, राजस्व और बिजली विभाग ने चंबल नदी से बजरी के अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया.
इस अभियान में 37 जेसीबी और लगभग 50 वाहनों में पुलिस की टीम ने दबिश देकर लगभग 5000 ट्राली चंबल बजरी को नष्ट किया गया. चंबल नदी से बजरी के खनन करना सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित है, लेकिन चंबल नदी के किनारे बसे कुछ गांव के बजरी खनन माफिया चंबल नदी से अवैध खनन कर बजरी लाकर गांवों और खेतों में जमा करते हैं और फिर उसे भरतपुर, आगरा और पड़ोसी शहरों में सप्लाई करते हैं.
पुलिस ने पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त अभियान धौलपुर जिले के मोरोली गांव में दबिश देकर चंबल अवैध खनन कर स्टॉक की गई लगभग 5000 ट्राली बजरी को नष्ट किया है. दबिश में 20 थानों की पुलिस टीमें, जिला विशेष टीम, पुलिस लाइन की टीम, वन विभाग की टीम, खनन विभाग की टीम, राजस्व टीम बिजली विभाग की टीम ने भाग लिया.
वन विभाग के अधिकारी का क्या कहा?
राष्ट्रीय घड़ियाल अभयारण्य धौलपुर के उप वन संरक्षक डॉ. आशीष व्यास ने बताया कि गत 25 जून को विभाग की टीमों ने अवैध नदी की रेत वाले स्थानों का दौरा किया था. मोरोली का पुरा, बड़ा पुरा, देव पुरा समेत अन्य गांवों की पहचान की गई, जहां खनन माफिया ने अपने घरों और खेतों में अवैध नदी की रेत जमा कर रखी थी.
व्यास ने बताया कि खनन माफिया के मनोबल को तोड़ने के लिए ऐसी कार्रवाई जरूरी है. आज पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध रूप से संधारण की गई बजरी को नष्ट किया है
क्या कहना है पुलिस का?
धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री और पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा बजरी के अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुसार धौलपुर प्रशासन और पुलिस ,वन ,खनिज और बिजली विभाग द्वारा अवैध बजरी खनन और स्टॉक पर कार्रवाई की गई है. चंबल नदी के किनारे जिन गांव में बजरी का अवैध संधारण होता है उनको चिन्हित कर 20 थानों की पुलिस ,डीएसटी टीम वन विभाग की चार टीमें खनिज ,राजस्व विभाग की टीमों ने मौके पर जाकर दबिश दी.
उसके साथ ही गांव में जिन्होंने बिजली के बिल नहीं भरे ट्रांसफॉर्मर को उतारा गया है. नदी किनारे बसे गांव में जिनके घरों और खेतों में बजरी का संधारण मिला है उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















