Barmer: पचपदरा रिफाइनरी के बाहर बवाल, गाड़ियों में आगजनी, अधिकारियों ने ऐसे बचाई जान
मौके पर पहुंचे हमलावरों ने दो बोलेरो कैंपर को लाठियों से तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया. हंगामा कर रहे बदमाशों ने मुंह को ढक रखा था. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है.

Barmer News: बाड़मेर में पचपदरा रिफाइनरी के बाहर आज जमकर बवाल हुआ. बदमाशों ने 3 राउंड हवाई फायरिंग कर सनसनी फैला दी. प्रदर्शनकारियों और अधिकारियों पर गाड़ियां चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया गया. उन्होंने मौके से भागकर जान बचाई. गेट नंबर 3 पर रोजगार की मांग के लिए लोगों का शांतिपूर्वक प्रदर्शन चल रहा था. मौके पर पहुंचे हमलावरों ने दो बोलेरो कैंपर को लाठियों से तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया. हंगामा कर रहे बदमाशों ने मुंह को ढक रखा था. घटना को अंजाम देकर अज्ञात हमलावर मौके के फरार हो गए.
पचपदरा रिफाइनरी के बाहर जमकर हुआ बवाल
पचपदरा में रिफाइनरी का कार्य निर्माणाधीन है. बाहरी कंपनी एचपीसीएल रिफाइनरी में काम कर रही है. रिफाइनरी में रोजगार पाने के लिए स्थानीय लोग अथक प्रयास कर रहे हैं. बार-बार मांग के बावजूद रोजगार का समाधान नहीं निकल रहा है. स्थानीय लोगों का सुबह 11 बजे पचपदरा रिफाइनरी के गेट नंबर 3 पर शांतिपूर्वक धरना चल रहा था. प्रदर्शनकारी तहसीलदार को बुलाने की मांग पर अड़े थे. करीब 12 बजे तहसीलदार इमरान खान और सरपंच डालूराम मौके पर पहुंचे. तभी काले शीशे वाली करीब 7 बोलेरो गाड़ियों में बदमाश सवार होकर आए.
कर्मियों और प्रदर्शनकारियों को कुचलने का प्रयास
उन्होंने अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों को कुचलने का प्रयास किया. एएसपी नीतेश आर्य ने बताया कि पचपदरा रिफाइनरी के गेट नंबर 3 पर तहसीलदार एक पक्ष का ज्ञापन ले रहे थे. इसी दौरान 7 गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने प्रदर्शनकारियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. घटना के बाद अधिकारी और प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए. पत्थरबाजी, तोड़फोड़, आगजनी और मारपीट भी की गई. हमलावरों ने दो कैंपर गाड़ियों को लाठियों से धावा बोलकर आग के हवाले कर दिया. घटना के जिम्मेदार आरोपियों की पहचान की जा रही है.
एडीएम अश्विनी के पंवार और SDM विवेक व्यास प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर रहे हैं. शांति व्यवस्था को बहाल रखने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया है. पचपदरा रिफाइनरी का शिलान्यास 14 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. शिलान्यास के बाद से ही स्थानीय लोग रोजगार की मांग कर रहे हैं. पहले भी कई बार रोजगार देने की मांग उठी. बाहर से आई कंपनियों ने स्थानीय कुछ लोगों को रोजगार दिया भी था. लोगों की मांग है कि स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से रोजगार और रिफाइनरी का ठेका मिले.
HPCL और राजस्थान सरकार की संयुक्त परियोजना
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और राजस्थान सरकार की संयुक्त परियोजना के तहत पचपदरा में 4500 एकड़ जमीन पर रिफाइनरी कम पेट्रो कैमिकल्स का निर्माण किया जा रहा है. परियोजना में एचपीसीएल की हिस्सेदारी 74 फीसदी और राजस्थान सरकार की 26 फीसदी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























