Pushkar News: अब ब्रह्मा मंदिर तक लिफ्ट से पहुंच सकेंगे भक्त, बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेगी ये बड़ी राहत
Rajasthan: अभी ब्रह्मा मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 30 से अधिक सीढ़ियां चढ़नी होती हैं. इस वजह से दिव्यांग और बुजुर्ग मंदिर तक पहुंचकर दर्शन नहीं कर पाते.

Brahma Temple In Pushkar: राजस्थान (Rajasthan) की टेंपल सिटी पुष्कर (Temple City Pushkar) में विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर (Brahma Mandir) आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है. जगतपिता के मंदिर में अब जल्द ही लिफ्ट लगाई जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने हरी झंडी दी है. ऐसा होने से यहां आने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों को भी भगवान का दर्शन आसानी से हो सकेगा.
अब तक मंदिर की ऊंचाई के कारण यहां चढ़ना मुश्किल था. मंदिर की सीढ़ियां नहीं चढ़ पाने के कारण देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) और प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह (Kalyan Singh) भी दर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने सीढ़ियों पर बैठकर ही पूजा-अर्चना की थी. अभी लिफ्ट के अभाव में कई श्रद्धालु दर्शन किए बिना ही मायूस होकर लौट जाते हैं.
प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 50 लाख
ब्रह्मा मंदिर (Brahma Temple) में लिफ्ट लगाने के काम में करीब 50 लाख रुपए खर्च होंगे. इस राशि से ब्रह्मा मंदिर के पीछे की तरफ बने देवी मंदिर के पास 25-25 श्रद्धालुओं की क्षमता वाली दो लिफ्ट लगाई जाएगी. भामाशाहों के सहयोग से यह लिफ्ट लगवाई जाएगी. मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष व जिला कलेक्टर अंशदीप और सचिव व उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने विशेष बैठक कर मानसिंगका ग्रुप चेयरमैन के आवेदन पत्र पर लिफ्ट लगाने की स्वीकृति प्रदान की.
अगले सप्ताह जारी होगी कार्य अनुमति
उपखंड अधिकारी पिंडेल के मुताबिक, भामाशाह ने लिफ्ट लगाने का तकमीना, नक्शा प्रदान किया है. इस पर तकनीकी राय, विचार-विमर्श के बाद संभवत: अगले सप्ताह कार्य की अनुमति जारी कर दी जाएगी. भामाशाह ने बताया कि अनुमति मिलते ही कार्य शुरू कर देंगे. दोनों लिफ्ट लगाने में करीब छह माह का वक्त लगेगा.
आपको बता दें कि अभी ब्रह्मा मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 30 से अधिक सीढ़ियां चढ़नी होती हैं. इस वजह से दिव्यांग और बुजुर्ग मंदिर तक पहुंचकर दर्शन नहीं कर पाते. उन्हें बिना दर्शन किए ही मायूस होकर लौटना होता है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























