Kota News: हनुमान जयंती पर कोटा से आई भाईचारे की तस्वीर, जुलूस में मुस्लिम समाज ने दिखाए करतब
देश में रामनवमी और हनुमान जयंती पर बिगड़ते माहौल के बीच राजस्थान से आपसी सद्भाव, कौमी एकता और भाईचारे की शानदार तस्वीर सामने आई है. हिंदू और मुसलमान दोनों ने गले मिलकर जुलूस को संपन्न कराया.

Kota News: देश में रामनवमी और हनुमान जयंती पर बवाल का माहौल देखने को मिल रहा है. कई जगह से हिंसक घटनाओं की खबर आ रही है. बिगड़ते माहौल के बीच राजस्थान में आपसी सद्भाव, कौमी एकता और भाईचारे की शानदार तस्वीर सामने आई है. कोटा में मुस्लिम समाज के लोगों ने हनुमान जयंती पर ना सिर्फ शोभायात्रा का स्वागत किया बल्कि जुलूस में शामिल होकर एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. प्रेम, सद्भाव की अनूठी मिसाल को लोगों ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया.
कोटा में शोभायात्रा का नजारा देख हर कोई खुश था. मुस्लिम समाज ने करतब दिखाकर लोगों का ध्यान भी खींचा. प्रेम और भाईचारे की मिसाल पेश कर असामाजिक तत्वों को बड़ा संदेश दिया. रामगंज मंडी में शनिवार शाम को धूमधाम से हनुमान जयंती पर जुलूस निकाला गया. जुलूस में हाथी, घोड़े सहित कई आकर्षक झांकिया शामिल हुईं. झांकियों में एक झांकी ने लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. रामगंज मंडी के मुस्लिम समाज ने जुलूस का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया. हिंदू और मुसलमान दोनों ने एक दूसरे से गले मिलकर जुलूस को संपन्न कराया.
ताहिर मोहम्मद का करतब दिखाते वीडियो हो रहा वायरल
दिल्ली की जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा में पथराव, बवाल और हंगामा हुआ. वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया. राजस्थान के करौली का मामला अभी थमा भी नहीं है. लेकिन रामगंज मंडी में निकले हनुमान जयंती पर जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज ने करतब दिखाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया. करतब पर तालियों से वाहवाही लूट रहे सिर पर टोपी लगाए ताहिर मोहम्मद का वीडियो वायरल हो रहा है. हनुमान जयंती के जुलूस में मुस्लिम समाज के लोग साथ साथ चले और कस्बे में करतब दिखाए.
शोभायात्रा में तैनात सुरक्षा बलों ने लिया करतब का आनंद
जुलूस के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर था. करौली में हुई हिंसा की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. रामगंज मंडी की शोभायात्रा की सुरक्षा में तैनात पुलिस जाब्ता को टेंशन लेने और मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ी. शोभायात्रा की खूबसूरती का आनंद पुलिसकर्मियों ने भी लिया. उनके चेहरे पर खुशी के साथ राहत के भाव भी थे. कोटा के रामगंज मंडी क्षेत्र की तस्वीर असामाजिक तत्वों के मुंह पर करारा तमाचा है.
Rajasthan News: बूंदी पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11 लाख रुपये का डोडा पोस्ट किया बरामद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























