Navratri 2022: सीएम अशोक गहलोत ने परिवार के साथ की दुर्गा पूजा, वसुंधरा राजे समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि मां शक्ति की उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.

Durga Puja Festival: शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2022) सोमवार से शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवरात्र के पहले दिन सीएम आवास स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में आयोजित पूजन कार्यक्रम में सपरिवार भाग लिया. गहलोत ने हवन में आहुति देकर माता की आरती की. उन्होंने मां दुर्गा की आराधना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना की.
पूजन कार्यक्रम में आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम चेयरमैन राजीव अरोड़ा, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष पुखराज पाराशर, पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, राज्य मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, इंवेंटिव हैल्पिंग हैंड सोसायटी की डायरेक्टर हिमांशी गहलोत सहित अन्य गणमान्यजन एवं मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.
राजे ने की खुशहाली की कामना
वहीं बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, "मां शक्ति की उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि की आपको हार्दिक शुभकामनाएं. मां अम्बे के आशीर्वाद से आप सभी के जीवन में सुख, शांति व खुशहाली का वास हो, ऐसी मेरी कामना है." उनके अलावा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, "शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. मां दुर्गा आप सभी को सुख और समृद्धि प्रदान करें." वहीं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि "जगत जननी माता दुर्गा के नौ रूपों में प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री को समर्पित है. माता शैलपुत्री हम सभी का पथ प्रशस्त करें."
देवी दुर्गा से मांगा आशीर्वाद
इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "शारदीय नवरात्रि स्थापना की समस्त प्रदेशवासियों को अनंत शुभकामनाएं. शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आएं, मेरी यही कामना है." वहीं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा, "शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा की उपासना के महापर्व नवरात्रि स्थापना के पावन अवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मातारानी की कृपा एवं आशीर्वाद सदैव आप सभी पर बना रहे, ऐसी मेरी कामना है." विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने भी प्रदेशवासियों को नवरात्रा स्थापना की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस में मचे घमासान पर सतीश पूनिया का निशाना, कहा- "2023 में..."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















