Rajasthan News: 5 अगस्त को जयपुर में जुटेंगे प्रदेश के 12 हजार सरपंच, महापड़ाव कर सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन
प्रदेश के सभी 12 हजार सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच व अन्य जनप्रतिनिधि जयपुर महापड़ाव में पहुंचने की रणनीति बना रहे हैं.

Rajasthan News: राजधानी जयपुर में अपनी 32 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान के 12 हजार सरपंच 5 अगस्त को जुटेंगे. यहां राजस्थान सरपंच संघ के बैनर तले महापड़ाव कर सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन करेंगे. इससे पहले आज सोमवार को सरपंच संघ ने अजमेर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इसके बाद अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर अंशदीप को ज्ञापन सौंपा.
संघ के प्रदेश महामंत्री व अजमेर प्रभारी शक्ति सिंह रावत ने बताया कि बीते तीन साल से प्रदेश के सरपंच अपनी मांगों को लेकर धरना, प्रदर्शन व शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. 27 जुलाई से सरपंचों ने कार्य का बहिष्कार कर रखा है. इसके बावजूद सरकार सुनवाई नहीं कर रही.
मंत्री के आरोप के बाद रोष व्याप्त
सरकार के पंचायती राज मंत्री सरपंच पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. इससे सरपंच संघ में रोष व्याप्त है. प्रदेश के सभी 12 हजार सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच व अन्य जनप्रतिनिधि जयपुर महापड़ाव में पहुंचने की रणनीति बना रहे हैं. 5 अगस्त को जयपुर में महापड़ाव कर प्रदर्शन करेंगे.
'17 महीने से बकाया है भुगतान'
सरपंचों का कहना है कि पंचायत राज विभाग के उच्च अधिकारी अलग-अलग तरह के आदेश जारी कर जांच के नाम पर नाजायज परेशान कर रहे हैं. ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना सामग्री का भुगतान पिछले 17 माह से बकाया है. सरपंच संघ की मांग है कि राजस्थान ERCP नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करे. जिससे करीब 13 जिले लाभांवित होंगे.
अजमेर जिले को भी इसका लाभ मिलेगा. ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान प्रदेश महामंत्री शक्ति सिंह रावत, प्रदेश संयोजक महेंद्र सिंह मझेवला, अजमेर जिला अध्यक्ष हरिराम बाना, सरपंच मानसिंह रावत, दिलीप राठी, नीरज चौधरी, भंवर बहादुर, बालूराम शर्मा, हनुमान चौधरी, उषा कंवर, जगदीश गुर्जर, हनुमान वैष्णव सहित कई सरपंच मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















