जयपुर में 10 पाकिस्तानी विस्थापितों को मिली भारत की नागरिकता, बोले- 'अब डर कर नहीं रहेंगे'
Jaipur News: भजनलाल शर्मा सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि आज से पाकिस्तानी विस्थापितों को नागरिकता देने का काम शुरू हुआ है. यह अब लगातार जारी रहेगा.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी विस्थापितों को नागरिकता देने के नए कानून के तहत नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके तहत आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में 10 पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता दी गई. राज्य की भजन लाल शर्मा सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने इन विस्थापितों को भारत की नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा.
जिन लोगों को नागरिकता के प्रमाण पत्र दिए गए उनमें पति-पत्नी और तीन भाई बहन शामिल हैं. भारत की नागरिकता मिलने के बाद उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी. इनका कहना था कि अब ना तो वह किराएदार की तरह रहेंगे और ना डर कर रहेंगे बल्कि अपने भारत देश में खुद यहां का नागरिक बनकर रहेंगे. उन्हें भारत देश से प्यार है.
'पाकिस्तानी विस्थापितों को नागरिकता देने का काम शुरू'
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने इस मौके पर कहा कि आज से पाकिस्तानी विस्थापितों को नागरिकता देने का काम शुरू हुआ है. यह अब लगातार जारी रहेगा. उनके मुताबिक डॉक्यूमेंट के आधार पर आने वाले दिनों में और भी लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी.
'भारतीय नागरिक की तरह रह सकेंगे'
इससे पाक विस्थापित हिंदू भी सामान्य नागरिक की तरह अपना जीवन बिता सकेंगे और वह वैध भारतीय नागरिक की तरह रह सकेंगे. मंत्री जोगाराम पटेल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















