Rajasthan News: राजस्थान का बदला भूगोल, अब 10 संभाग और 50 जिले, 3 नए डिवीजन और 19 डिस्ट्रिक्ट का स्थापना कार्यक्रम
Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नए बनाये गए 3 संभाग और 19 जिलों के स्थापना कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और बटन दबाकर नवगठित संभाग और जिलों की पट्टिका का अनावरण किया.

Rajasthan New Districts: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान का नक्शा ही बदल दिया है. राजस्थान में अब 10 संभाग और 50 जिल होंगे. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए बनाये गए 3 संभाग और 19 जिलों के स्थापना कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और बटन दबाकर नवगठित संभाग और जिलों की पट्टिका का अनावरण किया.
डीग जिले के स्थापना कार्यक्रम में मंत्री ने किय आह्वान और पूजा
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और पूर्वी राजस्थान के कद्दावर नेता विश्वेन्द्र सिंह ने नवगठित डीग जिले के स्थापना कार्यक्रम में हवन - पूजा की. डीग जिले में तीन विधानसभा सीट डीग - कुम्हेर ,कामां और नगर आती है. डीग जिले के स्थापना कार्यक्रम में तीनो विधानसभा के विधायक एवं मंत्रियों ने भाग लिया. डीग - कुम्हेर विधानसभा के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह कामां विधानसभा की विधायक एवं राज्यमंत्री जाहिदा खान और नगर विधानसभा के विधायक एवं राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष वाजिब अली मौजूद रहे.
कार्यक्रम में 5 हजार व्यक्तियों के लिए की व्यवस्था
डीग जिले की स्थापना कार्यक्रम स्थल पर लगभग 5 हजार व्यक्तियों के लिए व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा के लिए चाक चौबन्द व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम स्थल पर पीने के लिए पानी और बाहर से आने वाले लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी. कायक्रम में डीग ,नगर ,कामां ,पहाड़ी ,सिकरी के आलावा भरतपुर से भी काफी संख्या में लोग शामिल हुए है.
क्या कहा राजयमंत्री जाहिदा खान ने
इस मौके पर मंत्री जाहिदा खान ने बोलते हुए कहा की आज हम सब लोगों के लिए बहुत ख़ुशी का दिन है 7 अगस्त इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जायेगा क्यों की राजस्थान में 3 संभाग और 19 जिले नये बने है. उन्होंने कहा की यह सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी की सोच थी की जिला कलेक्टर और एसपी गांव की झोपड़ियों में जो किसान बैठा उस तक की सुनवाई कर सके. बड़े जिलों के चलते यह मुमकिन नहीं था. अब मुझे उम्मीद है की दूर - दराज गांव में बैठा हुआ आदमी भी न्याय की उम्मीद कर सकता है. उन्होंने नवगठित जिला डीग में लगे नए जिला कलेक्टर और एसपी से कहा की आप मुख्यमंत्री की भावनाओं को समझकर आप लोग गांव का दौरा कर दूर गांव की झोपड़ियों में बैठे किसान को सुनिए जिससे किसान को न्याय मिल सके.
क्या बोले वाजिब अली
नगर विधानसभा के विधायक और राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष वाजिब अली ने कहा की हम मेवात के लोग है और हरियाणा बॉर्डर से भरतपुर जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी अब डीग का नया जिला बनने से मेवात क्षेत्र के लोगों को भरतपुर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. डीग जिले के निवासियों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. अब सभी को मिलकर डीग जिले को भाईचारे के रूप में , व्यापार के रूप में , अच्छाई के रूप में और विकास के रूप में राजस्थान में अलग पहचान बनानी है. हम सब लोगों को डीग जिले को मिलकर आगे बढ़ाना है.
मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने क्या कहा
मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने डीग जिले के स्थापना कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा की आज महाराजा जवाहर सिंह का जन्म दिवस है उन्हें नमन करते हुए कहा की आज का शुभ दिन है आज रविन्द्र नाथ टैगोर की भी जयंती है और आज 7 अगस्त को ही डीग जिले का स्थापना दिवस है. मुख्यमंत्री ने डीग जिले की सौगात दी है अब हम सब को मिलकर मेहनत करनी है जिससे जिला सुचारु रूप से चले.
विश्वेन्द्र सिंह मुख्यमंत्री क अडिग को जिला बनाने केलिए आभार जताया और कांग्रेस की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा की यह पहली सरकार है जो 5 वर्ष के कार्यकाल में कोई भी टेक्स नहीं बढ़ाया है. और राज्य में किसानों के लिए अलग से बजट पारित किया है.
कार्यक्रम में भरतपुर संभाग के आयुक्त सांवरमल वर्मा, आईजी पुलिस रुपिंदर सिंह ,भरतपुर जिला कलेक्टर लोकबंधु ,भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, डीग के नये जिला कलेक्टर शरद मेहरा, नए पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय भरतपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश कुमार सूपा कांग्रेस के सभी ब्लॉक अध्यक्ष और दूर दराज से काफी सांख्या मे लोगों ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections: चुनावी राज्य राजस्थान में क्या है सबसे बड़ा मुद्दा, जनता ने साफ किया अपना रुख
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















