Lok Sabha Election 2024: हर सीट पर तीन उम्मीदवारों का पैनल, जयपुर से दिल्ली तक बैठकें, BJP की पहली लिस्ट पर आया अपडेट
Rajasthan Lok Sabha 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. उम्मीदवारों के नाम को लेकर जयपुर से दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है.

Lok Sabha Elections: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तैयारी पूरी कर ली है. जयपुर से दिल्ली तक ताबड़तोड़ बैठकें हो रही हैं. एक मीटिंग जयपुर में हुई और दो मीटिंग दिल्ली में हुईं. आज दिल्ली में एक बैठक उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए हो रही है. जबकि एक बैठक हुई थी, जिसमें कुछ नामों पर चर्चा हुई.
वहीं जयपुर में हुई बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, दोनों उपमुख्यमंत्री, भाजपा अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष के साथ राजस्थान की सहप्रभारी शामिल हुए. दिल्ली में इन्हीं नेताओं के साथ फिर बैठक हुई. ये आठ नेताओं ने प्रमुख रूप से विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाई है. अब इसी टीम पर लोकसभा चुनाव के लिए जिम्मेदारी दी गई है. वहीं राजस्थान में बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज का कहना है कि जल्द टिकटों की घोषणा हो सकती है.
जयपुर में तय हुआ तीन नामों का पैनल
उधर, पिछले दिनों जयपुर में कार्यसमिति की हुई बैठक में तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है. हर सीट पर तीन नाम तय किये गए हैं. इसी तरह से विधानसभा चुनाव में भी हर सीट पर तीन नाम तय किये गए थे. उसके बाद कई बदलाव हुए थे. वैसे, राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. जिनमें से 20 सीटों पर चेहरा बदलने की तैयारी है. ऐसे में सिर्फ कुछ सीटों को छोड़कर सभी पर बदलाव की तैयारी है.
अब दिल्ली में लगेगी मुहर
राजस्थान में जितनी बैठक होनी थी वो पूरी हो चुकी हैं. अब दिल्ली में नामों पर अंतिम मुहर लगेगी. जिनमें से किस्तों में टिकट के नाम की घोषणा होगी. सबसे पहले राजसमंद, जयपुर ग्रामीण, अलवर, चूरू और बीकानेर का नाम है. यहां पर बीकानेर को छोड़कर सभी चारों पर बदलाव होगा. जिनके नाम भी फाइनल हो चुके हैं. दिल्ली में बैठक के बाद इनके नाम पर मुहर लगेगी. दिल्ली में सतीश पूनियां, राजेंद्र राठौड़, सीपी जोशी, तमाम नेता मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL
























