राजसमंद: कुंभलगढ़ जंगल सफारी के दौरान बड़ा हादसा, ओवरस्पीड जिप्सी खाई में गिरने से 5 घायल
Kumbhalgarh News: कुंभलगढ़ क्षेत्र में जंगल सफारी के दौरान एक बड़ा हादसा. तेज रफ्तार ओपन जिप्सी संकरी मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, हादसे में ड्राइवर सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

राजस्थान के राजसमंद जिले स्थित प्रसिद्ध कुंभलगढ़ क्षेत्र में जंगल सफारी के दौरान गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब जंगल सफारी के दौरान ओवरस्पीड में चल रही एक ओपन जिप्सी संतुलन बिगड़ने से खाई में गिर गई. इस हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तत्परता से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिप्सी काफी तेज रफ्तार में थी और संकरी मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन सीधे गहरी खाई में जा गिरा. ओपन जीप होने की वजह से सवार पर्यटक भी उछलकर अलग-अलग दिशाओं में गिर पड़े.
अवैध संचालन पर सवाल
गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, हालांकि जिप्सी पूरी तरह सतिग्रस्त हो गई. सूत्रों के मुताबिक, पर्यटक गुजरात और महाराष्ट्र से आए हुए थे और वे कुंभलगढ़ किले की सैर के बाद जंगल सफारी का आनंद ले रहे थे. हादसे के बाद जिप्सी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
वन विभाग द्वारा सफारी ऑपरेटर से पूछताछ की जा रही है और जिप्सी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. इस हादसे के बाद कुंभलगढ़ जिप्सी एसोसिएशन ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्र में करीब 50 से 60 जिप्सियां अवैध रूप से संचालित हो रही हैं, जिनके पास ना परमिट हैं, ना लाइसेंस और ना ही फिटनेस सर्टिफिकेट. इसके बावजूद इन पर परिवहन विभाग की कोई निगरानी नहीं है.
परिवहन विभाग की कोई निगरानी नहीं
इस हादसे की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में ओवरस्पीडिंग और लापरवाही से वाहन चलाने की पुष्टि हुई है. स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अवैध वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए और नियमित जांच अभियान चलाया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके.
यह हादसा जंगल सफारी की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कई सवाल खड़े करता है. ओपन जीप में सीट बेल्ट या सुरक्षा जाल न होना, ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार जैसे पहलुओं की अनदेखी यात्रियों की जान को जोखिम में डाल रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















