Rajasthan: 5 साल के मासूम को स्विमिंग पूल के पास छोड़कर कपड़े बदलने चली गई मां, बच्चे की डूबकर हुई मौत
Kota News: कोटा में पांच साल के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बच्चा बिना किसी को बताये गहरे पानी के तरफ चला गया और डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई.

Child Drowning in Swimming Pool in Kota: आज कल लोग गर्मी से परेशान होकर स्विमिंग पूल और वोटर पार्क का आनंद उठाने अपने परिवार के साथ जाते है और जहां जाकर खूब मौज मस्ती करते हैं. परिवार के साथ एंजॉय करने आते हैं, लेकिन काफी बार स्विमिंग पूल और वोटर पार्क में डूबने की घटना भी सामने आती है.
एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना राजस्थान के कोटा से सामने आई है, जहां पर पांच साल के एक बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार (10 जून ) को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार शाम करीब 6.30 बजे की है, जब रानपुर का रहने वाला जिहान अपनी मां और परिवार के और सदस्यों के साथ स्विमिंग पूल में गया था.
मां चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने गई थी- पुलिस
सर्किल इंस्पेक्टर रामविलास ने बताया कि नहाने के बाद वे कपड़े बदलने के लिए चले गए, जबकि बच्चा बिना किसी को बताये गहरे पानी के तरफ चला गया. पुलिस के मुताबिक जब उसकी मां करीब पांच से सात मिनट बाद चेंजिंग रूम से कपड़े बदलकर लौटी तो उसने बच्चे को आस-पास नहीं पाया. तो वो घबरा गई और उसे चारों तरफ खोजने लग गई.
मामले की जांच जारी है- पुलिस
थक-हारकर मां और उसके परिवार के लोग जिहांन को ढूंढने स्विमिंग पूल पहुंचे, तो वो पानी मे बेसुध नजर आया. इसके बाद उसने स्विमिंग पूल के कर्मचारियों को सूचित किया. खोजबीन करने पर लड़का पूल में डूबा हुआ पाया गया. रामविलास ने बताया कि बच्चे को निकटवर्ती निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















