Rajasthan Elections 2023: चुनाव से पहले मेवाड़ में BJP को झटका, विधायक, प्रधान, महामंत्री समेत 35 ने दिया इस्तीफा
Rajasthan Elections: चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट काट नरपत सिंह राजवी को यहां से प्रत्याशी बनाया. इसके बाद विधायक समेत 35 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया.

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले बड़े फेरबदल और चौंकाने वाले घटनाक्रम सामने आ रहे हैं. टिकट नहीं मिलने से कई बागी मैदान में उतर रहे हैं तो वहीं कई ने निर्दलीय ताल ठोक दी है. इसमें 9 नवंबर के बाद स्थिति साफ होगी कि कितने मैदान में हैं. वहीं राजनीतिक घटनाक्रम की बात की बात करें, तो मंगलवार शाम को मेवाड़ (Mewar) में बीजेपी (BJP) के लिए बड़ी मुसीबत सामने आई. यहां दो बार से लगातार पार्टी के विधायक सहित 35 पार्टी पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. प्रेस कांफ्रेंस कर सभी ने जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट को प्राथमिकी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























