Holi 2022: होली पर चढ़ा चुनावी रंग, बाजार में बढ़ी मोदी-योगी फेस मास्क की मांग
Rajasthan News: राजस्थान में होली को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई है. राजस्थान के बाजारों में सीएम योगी और पीएम मोदी के फेस मास्क की डिमांड बहुत बढ़ गई है.

Rajasthan Holi Celebration: होली की तैयारियां ऐसी कि हर कोई मस्ती में झूम रहा है. खासकर व्यापारी वर्ग बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहा है, क्योंकि 2 साल बाद एक बार फिर उम्मीदें जगी है कि इस होली पर 2 साल की पूरी कसर निकल जाएगी। बाजार में जमकर खरीदारी चल रही है. व्यापारी भी बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं. बाजार में रंग, पिचकारी और अन्य फेस मास्क की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि बाजार में किल्लत शुरू हो चुकी है.
मोदी और योगी के फेस मास्क की अधिक डिमांड
इस होली पर मोदी और योगी के फेस मास्क की अधिक डिमांड बढ़ गई है. बाजार में आते ही हर कोई योगी और मोदी के फेस मास्क खरीद रहे हैं. गुलाल रंग की भी जमकर खरीदारी हो रही है. बच्चों के लिए कार्टून करैक्टर के पिचकारी और बच्चों को आकर्षित करने के लिए कई तरह की नई-नई पिचकारी आई है. वाटर टैंक के साथ में पटाखा गुलाल भी बाजार में उपलब्ध है. जिसकी खरीदारी जमकर चल रही है. होली की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है.
इस होली की शुरुआत महाशिवरात्रि के दिन से शुरू हो चुकी है. मंदिरों में फाग उत्सव मनाया जा रहा है. वहीं दुकानदार भी होली की तैयारियों में जुट चुके हैं. रंग, गुलाल, अबीर, पिचकारी और फेस मास्क भी जमकर बिक रहे हैं. होली की तैयारियों के लिए बाजार में अलग ही तैयारियां की गई है. बच्चे भी होली का त्यौहार के लिए तैयार हो चुके हैं. होली के त्यौहार को लेकर हर कोई होली के रंग में डूबा नजर आ रहा है. इस साल की होली पर मोदी और योगी का रंग चढ़ चुका है. मोदी और योगी के फेस मास्क की मांग तेजी से बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























