Rajasthan Election 2023: बीजेपी से टिकट कटने पर विधायक के समर्थन में उतरे सैकड़ों कार्यकर्ता, बोले -'वरना 2 नवंबर को...'
Rajasthan: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के गढ़ चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद बीजेपी विधायक के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं और विरोध कर रहे हैं.

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की शनिवार को जारी हुई सूची में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. मेवाड़ के प्रमुख उदयपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़, तीनों जिलों में विरोध तेज है. लेकिन मेवाड़ की राजधानी रहीं चित्तौड़गढ़ बीजेपी के लिए ज्यादा परेशानी खड़ी हो रही है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के गढ़ चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद बीजेपी विधायक के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं और विरोध कर रहे हैं. बीजेपी ने यहां से दो बार से लगातार विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के टिकट कटने के बाद बगावत की ताल ठोक दी है. पार्टी को अल्टीमेटम दिया है, कहा विचार बदलो नहीं तो 2 नवंबर को नामांकन भरूंगा. इसका सीधा अर्थ निर्दलीय चुनाव लडेंगे. जानिए क्या है हालात.
Source: IOCL





















