राजस्थान में IIFA अवार्ड का आयोजन, डिप्टी सीएम दीया कुमारी बोलीं- 'बहुत खुशी और गर्व...'
IIFA Awards: राजस्थान में आईफा अवार्ड का आयोजन ऐसे वक्त में किया जा रहा है जब जयपुर के चर्चित राजमंदिर सिनेमा के 50 साल पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर दीया कुमारी भी पहुंचीं.

Rajasthan News: राजस्थान में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (IIFA) का आयोजन हो रहा है. इसका आयोजन ऐसे वक्त में हो रहा है जब जयपुर के आइकॉनिक राज मंदिर सिनेमा के 50 साल हो रहे हैं. आईफा के आयोजन और राज मंदिर के 50वें साल पूरा होने पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा किया कि यह बहुत खुशी और गर्व की बात है कि राज मंदिर सिनेमा अपने 50 साल पूरा कर रहा है. यह हम सभी के लिए आइकॉनिक पल है.
दीया कुमारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''आईफा के आयोजन की तो बहुत खुशी है ही. साथ ही आज राज मंदिर का 50वां सालगिरह है मैं सुराना परिवार को बधाई देती हूं. हम सब लोगों ने देखा है. मैं छोटी थी तो मूवी देखने आती थी. वह समय भी याद है और आज का समय भी याद है. हम लोग टूरिस्ट डेस्टिनेशनल की बात करते हैं तो इसमें राज मंदिर को शामिल करूंगी और वो टूरिस्ट डेस्टिनेशन है भी. जो भी जयपुर आते हैं वह राजमंदिर जरूर जाते हैं.''
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: At International Indian Film Academy Awards (IIFA), Deputy CM Diya Kumari says, " It is a matter of great pleasure and a proud thing. Today, Raj Mandir Cinema is completing 50 years...my greetings...this moment is iconic for all of us...whoever visits… pic.twitter.com/e1yZhDLgVe
— ANI (@ANI) March 9, 2025
आईफा के लिए जयपुर में सितारों का लगा मेला
आईफा अवार्ड की शुरुआत जयपुर में 8 मार्च को हुई है जिसको लेकर जयपुर में इस वक्त सितारों का मेला लगा हुआ है. आईफा के लिए बॉलीवुड के सितारे शाहरुख खान, करीना कपूर, करण जौहर, शाहिद कपूर, श्रेया घोषाल और माधुरी दीक्षित जयपुर में मौजूद हैं. उधर, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राजस्थान सरकार ने इस आयोजन के लिए 100 करोड़ रुपये दिए हैं. आरोप लगाया गया है कि 50 करोड़ राज्य सरकार, 30 करोड़ पर्यटन विभाग और 20 करोड़ रीको की तरफ से दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Ajmer: अधिवक्ता की हत्या के विरोध में वकीलों का उग्र प्रदर्शन, दुकानों में की तोड़फोड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















