इंदिरा गांधी विवाद पर राजस्थान में कांग्रेस का सदन से सड़क तक प्रदर्शन, पुलिस किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
Rajasthan News: कई कार्यकर्ताओं ने पुलिस बेरिकेड्स तोड़ कर विधानसभा की तरफ जाने की कोशिश की. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

Rajasthan Assembly Session 2025: राजस्थान में कांग्रेस ने सोमवार (24 फरवरी) को सदन से लेकर सड़क तक प्रदर्शन किया. दरअसल राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत मंत्री द्वारा इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के चार चार दिनों के बाद भी मुद्दा थमता दिखाई नहीं पड़ रहा.
पिछले चार दिनों में कांग्रेस ने इसको लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. शुक्रवार (21 फरवरी) को कांग्रेसी विधायक सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद सदन में ही धरने पर बैठ गए. इसके बाद तीन रात कांग्रेस के विधायकों ने सदन में ही गुजारी.
सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने नारेबाजी शुरू कर दी और नतीजा ये निकला कि सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. सदन में कांग्रेस का हंगामा जारी था तो सड़क पर कांग्रेस के कार्यकर्ता उतरे हुए थे. विधानसभा से कुछ दूरी पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने जबरदस्त इंतजाम किए हुए थे. कई कार्यकर्ताओं ने पुलिस बेरिकेड्स तोड़ कर विधानसभा की तरफ जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया. एक बार पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए वाटर कैनन से पानी की तेज बौछार भी मारी.
खत्म नहीं हुआ गतिरोध
इन विरोध प्रदर्शनों के बीच एक बार तो गतिरोध करीब खत्म होने के आसार नजर आ रहे थे कि लेकिन कांग्रेस के निलंबित विधायक और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के माफी मांगने के अंदाज पर स्पीकर वासुदेव देवनानी सहमत नहीं हुए. गोविंद सिंह डोटासरा चाहते थे कि मंत्री अविनाश गहलोत पहले माफी मांगें. हालांकि इसके पहले छह निलंबित विधायकों के निलंबन को रद्द करने पर सहमति बनी थी लेकिन डोटासरा के रवैये से स्पीकर नाराज हो गए और गतिरोध समाप्त नहीं हुआ. इसके बाद कांग्रेस ने फिर से सदन में नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया.
कांग्रेस ने किया वॉकआउट
इस दौरान सदन में विधायी कार्य होते रहे. थोड़ी देर तक नारेबाजी करने के बाद कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया. कांग्रेस के तमाम विधायक इसके बाद मुख्य द्वार पर जमा हुए और नारेबाजी की. लेकिन इन सब की वजह से निलंबित छह विधायक भी सदन से बाहर आ गए और फिर जब उन्होंने भीतर जाने की कोशिश की तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. इस पर कांग्रेस के विधायकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोंक झोंक भी हुई.
मंगलवार को भी हंगामे के आसार
जब कांग्रेस विधायक सदन में कार्यवाही के दौरान हंगामा कर रहे थे तब आसन के इर्द गिर्द सुरक्षकर्मियों ने घेरा बना लिया और ये घेरा पूरे समय बना रहा. जब कांग्रेस के निलंबित विधायक सदन में दोबारा नहीं जा सके तो तमाम विधायक बाहर चले गए और इस प्रकार चार दिन पुराना धरना तो खत्म हो गया, लेकिन विधायकों के निलंबन का विवाद अभी भी कायम है. ऐसे में मंगलवार को फिर से विधानसभा में हंगामा हो सकता है.
ये भी पढ़ें
इंदिरा गांधी का जिक्र कर सचिन पायलट BJP पर भड़के, कहा- 'जिसने 32 गोलियां खाईं...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















