'आजादी के बाद...' कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने CM योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर क्या कहा?
Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 'बटोगे तो कटोगे' का क्या मतलब है? बीजेपी समेत किसी अन्य पार्टी ने जो पहले जनसंघ पार्टी थी, आज तक ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया.

Ashok Gehlot On Yogi Adityanath Statement: इन दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर देशभर में खूब बहस चल रही है. सीएम योगी के इस नारे का असर सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल रहा है. इस बीच राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने सीएम योगी के बयान पर कहा, "यह देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. आजादी के बाद मैंने किसी नेता को ऐसा बयान देते नहीं देखा. 'बटोगे तो कटोगे' का क्या मतलब है? बीजेपी समेत किसी अन्य पार्टी ने जो पहले जनसंघ पार्टी थी, आज तक ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया."
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On the statement of Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, former Chief Minister of Rajasthan and Congress leader Ashok Gehlot says, "It is the misfortune of the country that such words are being used. After independence, I have not seen any… pic.twitter.com/vDKgLQxxa6
— ANI (@ANI) November 10, 2024
सीएम योगी ने क्या कहा था?
दरअसल, 26 अगस्त 2024 को आगरा की एक रैली में योगी आदित्यनाथ ने पहली बार 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया था. योगी ने कहा था कि आप अभी बांग्लादेश में देख रहे हैं कि कैसे लोगों को मारा जा रहा है. यहां भी अगर आप बटेंगे तो कटेंगे. इसके बाद से नेता और हिंदुत्ववादी नेता इस जुमले को हाथों-हाथ ले रहे हैं. कई जगह पर तो पोस्टर्स भी देखने को मिले.
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 नवंबर को पूर्वी महाराष्ट्र के वाशिम में चुनावी प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने फिर ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाला बयान दोहराया. जिसपर एक बार भी सियासत तेज हो गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















