Congress Candidate List: राजसमंद में कांग्रेस ने टिकट बदल दामोदर गुर्जर को बनाया प्रत्याशी, ओबीसी चेहरा लाने ने पीछे यह है वजह
Rajasthan Congress Candidate List: राजसमंद सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित हुए सुदर्शन सिंह रावत द्वारा टिकट लौटाने के बाद डेमेज कंट्रोल किया है. पार्टी ने दामोदर गुर्जर को राजसमंद टिकट दिया है.

Rajasthan Congress Candidate List 2024: मेवाड़ की राजसमंद सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित हुए सुदर्शन सिंह रावत द्वारा टिकट लौटाने ही हुई किरकिरी का डेमेज कंट्रोल किया है. भीलवाड़ा से घोषित हुए प्रत्याशी दामोदर गुर्जर को राजसमंद सीट से प्रत्याशी बनाया है. वहीं मेवाड़ में कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को भीलवाड़ा टिकट दिया गया है.
पिछले लोकसभा चुनाव में भी दिया कुमारी के सामने कांग्रेस ने यहां गुर्जर समाज से देवकीनंदन गुर्जर को खड़ा किया था. अब चर्चाएं हैं कि रावत राजपूत समाज कैंडिडेट सुदर्शन सिंह द्वारा टिकट लौटने के बाद कांग्रेस दामोदर गुर्जर के रूप ने ओबीसी चेहरा क्यों लेकर आई.
Source: IOCL





















