Rajasthan: 'राजस्थान का लाल, भजनलाल', आईपीएल मैच के दौरान जयपुर स्टेडियम में लगे CM के नाम के नारे, जानें वजह
Rajasthan News: RCB vs RR मैच के दौरान जयपुर के स्टेडियम में CM भजनलाल शर्मा के समर्थकों ने ERCP रामसेतु पेयजल परियोजना को लेकर पोस्टर और नारों के जरिए आभार जताया.

Rajasthan Latest News: राजस्थान के जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार (13 अप्रैल) को हुए आईपीएम के मैच में खेल के रोमांच के साथ-साथ राजनीति का भी जोरदार तड़का देखने को मिला. एक ओर मैदान पर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी पसीना बहा रहे थे, तो दूसरी ओर स्टेडियम के अंदर और बाहर लगे पोस्टर्स और नारों ने सियासी पारा चढ़ा दिया.
मैच से पहले ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के समर्थक ERCP (ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट) रामसेतु पेयजल योजना के समर्थन में पोस्टर लहराते नजर आए. न सिर्फ स्टेडियम के बाहर, बल्कि अंदर भी समर्थकों ने पोस्टर के जरिए CM का आभार जताया और नारेबाजी की. 'राजस्थान का लाल, भजनलाल' जैसे नारों ने माहौल को पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग दिया.
कुछ दिन पहले उठा था पानी की समस्या का मुद्दा
दिलचस्प बात यह रही कि कुछ ही दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान में पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों की क्लास लगाई थी. विपक्ष ने इस मुद्दे को उछालते हुए मौजूदा सीएम पर निशाना साधा था. ऐसे में अब सीएम समर्थकों का यह प्रदर्शन, राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है, जिसे जानकार लोग बीजेपी की अंदरूनी खींचतान से भी जोड़ रहे हैं.
CM ने पानी की संकट को दूर करने के लिए शुरू की ERCP योजना
बता दें कि भजनलाल शर्मा ने राज्य में पेयजल संकट को दूर करने के लिए ERCP योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर नया नाम 'रामसेतु पेयजल योजना' दिया गया था. इसके तहत पूर्वी राजस्थान के कई जिलों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है.
हालांकि मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा, लेकिन स्टेडियम में पानी की सियासत ने जीत के नए समीकरण जरूर गढ़ दिए. आने वाले दिनों में ये दृश्य राजस्थान की राजनीति में और भी गहराई से असर डाल सकते हैं. IPL की गर्मी के बीच, पानी की बूंद-बूंद पर सियासी बवाल अब खुलकर सामने आ चुका है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























