एक्सप्लोरर
'भ्रष्टाचार को जन्म देने वाली कांग्रेस...', सीएम भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रामलला को काल्पनिक बताया था. गरीबी हटाने का सिर्फ नारा दिया गरीबी से कांग्रेस का कोई नाता नहीं.

चुनावी रैली में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा
Source : SATPAL SINGH
Bhajan Lal Sharma Targets Congress: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज भरतपुर लोकसभा की कठूमर विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. जनसभा में अलवर, भरतपुर और डीग जिले के बीजेपी विधायक और नेता मौजूद रहे.
जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा ''कांग्रेस ने रामलला को काल्पनिक बताया इसलिए कांग्रेस से राम चले गए. बांसवाड़ा में खुद कांग्रेस हाथ के पंजे का विरोध कर रही है. कांग्रेस ने गरीबी हटाने का सिर्फ नारा दिया जबकि गरीबी से कांग्रेस का कोई नाता नहीं है. ''
'देश में भ्रष्टाचार को जन्म देने वाली कांग्रेस'
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि कठूमर विधानसभा वह विधानसभा है, जो मन में ठान लेती है तो उस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का काम करती है. उन्होंने कहा कि मैं कठूमर के एक-एक गांव को जानता हूं. आपने हमेशा बीजेपी का साथ दिया है. जब-जब आपकी कोई बात आई है तो बीजेपी के नेताओं ने भी कठूमर की हर बात रखने का काम किया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले इस देश की स्थिति क्या थी. कांग्रेस की सरकार में आये दिन घोटाले होते थे. लोगों के मन में यह जिज्ञासा पैदा होने लग गई की इस देश का क्या होगा. यही नहीं आये दिन आतंकी आते थे किसी बड़े शहर में बम फोड़कर चले जाते थे.
वर्ष 2014 के बाद ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकियों को उनके घर में सबक सिखाने का काम किया. कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण के आधार पर चली है. कांग्रेस ने हमेशा जातिवाद के नाम पर काम किया है.
'कांग्रेस पार्टी के नेता नहीं लड़ना चाहते चुनाव'
भजनलाल शर्मा ने कहा, ''कांग्रेस में कोई कहता है मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था. कोई कहता है मुझे जबरदस्ती चुनाव लड़ा दिया. टिकट वापस हो गए. बांसवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी ने फॉर्म भर दिया. केंद्र की कांग्रेस कह रही है की फॉर्म वापस लीजिये. प्रत्याशी फॉर्म वापस लेने से मना कर रहा है. जब प्रत्याशी ने फॉर्म वापस नहीं लिया तो, कांग्रेस अपने हाथ का ही विरोध कर रही है. ''
पीएम मोदी की तारीफ की
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की राष्ट्रीय संस्कृति को मजबूत करने का काम किया है. हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ाने का काम किया है. कांग्रेस ने रामलला के निमंत्रण को ठुकराया.
मुख्यमंत्री ने कहा, ''5 सौ सालों से रामलला टैंट के अंदर रह रहे थे. 5 सौ सालों की गुलामी चंद सैकेडों में समेटने वाले पीएम नरेंद्र मोदी हैं. हमने घोषणा पत्र में कहा था कि, पूर्ण बहुमत की सरकार आएगी तो, राम मंदिर का निर्माण करेंगे. कांग्रेस कहती थी यह जुमला है. हम कहते थे रामलला आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे. कांग्रेस कहती थी तारीख नहीं बताएंगे. हमने तारीख भी बताई और निमंत्रण भी दिया. 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला विराज गए.''
'कांग्रेस का गरीबी से नहीं कोई नाता'
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का गरीबों से कोई नाता नहीं है 2014 के बाद देश में परिवर्तन देखने को मिला है. गरीब के नाम पर वोट मांगने वाली कांग्रेस इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी गरीबी हटाओ का नारा देते थे. कांग्रेस ने सिर्फ नारा दिया लेकिन, इनका गरीब से उनका कोई नाता नहीं रहा. इन्होंने सिर्फ जुमलेबाजी की और झूठ और लूट की दुकान खोलने का काम किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में हमने 90 दिन में संकल्प पत्र के 40 प्रतिशत वादों को पूरा किया आचार संहिता लगने से पहले हमें 90 दिन काम करने का मौका मिला था. 90 दिन के अंदर संकल्प पत्र के वादों को 40 से 45 प्रतिशत तक पूरा किया है. किसान के दर्द को वही समझेगा जो गरीबी और किसानी से निकला होगा. पीएम नरेंद्र मोदी गरीब के दुख और दर्द को जानते हैं.
हमने वादा किया था कि हम किसान सम्मान निधि बढ़ाने का काम करेंगे. 6 हजार रुपये किसान सम्मान निधि दी जाती थी. पहली कैबिनेट में किसान सम्मान निधि में 2 हजार बढ़ाने का काम किया गया. हमने MSP बढ़ाने का वादा किया था. गेहूं पर 2275 से बढ़ाकर 24 सौ रुपये कर दिया गया है. पहली कैबिनेट में हमने 125 रुपये बढ़ाने का काम किया है. मार्च में गेहूं की फसल आती है. अगर इसे बाद में बढ़ाते तो, किसान को फायदा नहीं होता.
ईआरसीपी को लेकर भी बोले सीएम
पूर्वी राजस्थान कभी पानी से परेशान से रहता था आज पानी के लिए परेशान है. कांग्रेस ने हर घोषणा पत्र में ERCP का जिक्र किया लेकिन, काम नहीं किया. हमने 3 महीने के अंदर ERCP पर समझौता किया है.
21 जिलों में पीने का पानी और 2 लाख 80 हजार हेक्टेयर सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. राजस्थान की सबसे बड़ी योजना ERCP की योजना होगी. 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. मुझे भरोसा है अबकी बार भी 25 सीटें राजस्थान से बीजेपी की आने वाली हैं. हमारा एक भी बूथ ऐसा नहीं होना चाहिए जहां हम कमल का फूल नहीं खिला सकें. हर लोकसभा को 5 लाख वोटों से जीतना है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















