राजस्थान उपचुनाव में 7 सीटों के लिए 94 नामांकन, नाम वापसी की लास्ट डेट 30 अक्टूबर
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा. 94 नामांकन हुए हैं, जिनकी जांच 28 अक्टूबर को होगी. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है.

Rajasthan ELection News: राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होंगे. जिसके लिए कुल 94 नामांकन हुए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि दौसा में सर्वाधिक 21 उम्मीदवारों और सलूम्बर में सबसे कम 7 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. महाजन ने बताया कि 94 अभ्यर्थियों की ओर से प्रस्तुत नामांकन-पत्रों की कुल संख्या 118 है. जिनकी समीक्षा सोमवार 28 अक्टूबर को सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जाएगी.
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है. उन्होंने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के लिए ईवीएम के माध्यम से मतदान 13 नवम्बर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी.
प्रत्याशियों को करना होगा ये काम
महाजन के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों के साथ प्रस्तुत किए गए शपथ-पत्र आयोग के मोबाइल एप 'केवाईसी' और मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं. कोई भी नागरिक और आम मतदाता इन शपथ-पत्रों में अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यताओं, चल-अचल सम्पति और आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सम्बंधित अभ्यर्थियों को आगामी 31 अक्टूबर से 11 नवम्बर के बीच 3 बार स्थानीय समाचार-पत्रों और समाचार चैनल में प्रकाशित अथवा प्रसारित किए जाने आवश्यक हैं.
इन सीटों पर उपचुनाव
नागौर जिले की खींवसर, टोंक जिले की देवली-उनियारा, झुंझुनू जिले की झुंझुनूं, दौसा, डूंगरपुर की चौरासी, सलूंबर और अलवर जिले की रामगढ़ विधान सभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. जिनमें से एक बीजेपी, चार कांग्रेस, एक बाप और एक आरएलपी की सीट रही है. अब इन चारों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इसलिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. सभी दलों ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एकट्रेस निम्रत कौर के पिता मेजर भूपेंद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण, 30 साल पहले हुए थे शहीद
टॉप हेडलाइंस

