एक्सप्लोरर
Rajasthan Election 2023: उदयपुर से 28 सीटों का समीकरण साधेंगे गृह मंत्री अमित शाह, जनजातीय लोगों से करेंगे संवाद
आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उदयपुर आ रहे हैं. वह यहां 12 बजे पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करने के साथ ही जनजातीय क्षेत्र के विशिष्ट लोगों के साथ बैठक करेंगे. निशाना रहेगा मेवाड़ की 28 सीटें.

गृह मंत्री अमित शाह
Source : PTI
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में इसी वर्ष के अंत मे चुनाव होने वाले हैं. इसी चुनाव में भाजपा का विजयी शंखनाद नकारने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उदयपुर आ रहे हैं. वह उदयपुर शहर के बीच में स्थित गांधी ग्राउण्ड में लोकसभा स्तरीय एक जनसभा को सम्बोधित करेंगें. सभा मे संभागभर से लोग आएंगे. सभा से एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे देर शाम उदयपुर पहुंची और साथ ही प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी पहुंचे. उन्होंने सभा स्थल का जायजा लिया.
जानिए क्या है कार्यक्रम
गांधी ग्राउण्ड में आयोजित उदयपुर लोकसभा स्तरीय सम्मेलन को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सम्बोधित करेंगे. अमित शाह दिल्ली से रवाना होकर दोपहर को 12 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पर आएंगे. यहां पर उनका स्वागत किया जाएगा. 12.30 बजे वे गांधी ग्राउण्ड में पहुचेंगे. उनके साथ-साथ इस सभा को पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजेे, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड भी सम्बोधित करेंगे. सभा करीब डेढ़ बजे समाप्त होगी और यहां से शाह सीधा रूपसागर स्थित होटल हावर्ड जॉनसन जाएंगे, जहां पर वे दोपहर का भोजन लेंगे और इसके बाद इसी होटल में वे जनजातिय विशिष्ट जन संवाद करेंगे. करीब 4.10 बजे वे होटल से एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे और वहां से वे 4.40 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.
हजारों की संख्या में वाहनों की व्यवस्था, वाटर प्रूफ डॉम में बैठेंगे लोग
जनसभा के लिए गांधी ग्रांउड में तीन विशाल वॉटरप्रुफ डोम बनाए गए है एवं सभी लोगों के बैठने के लिए कुर्सिया लगाई गई हैंं. मंच पांडाल की व्यवस्थाओं का जिम्मा 600 कार्यकर्ताओं को सौंपा गया है. कार्यक्रम में 500 बसों, 800 क्रूजर गाड़ियों, 1000 चार पहिया वाहनों, 5000 दो वाहनों से लोग सभा में आएंगे. जरूरत पड़ने पर और बसों का भी इंतजाम किया गया है. अमित शाह एयरपोर्ट से शहर तक सड़क मार्ग से आएंगे जिसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL






















