Rajasthan Election: जातिगत गणना को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, बोले- हम भी चाहते हैं... ताकि सभी को हक मिले
Rajasthan Elections 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम बिहार मॉडल पर जातिगत जनगणना चाहते हैं ताकि सभी को अपना हक मिले. इसके लिए सर्वे करवाना होगा जातिगत जनगणना कोई गलत बात नहीं है.

Rajasthan Assembly Election 2023: इन दिनों जातिगत जनणना को लेकर देश में बहस छिड़ी हुई है. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जातिगत जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम गहलोत ने बयान ऐसे समय में दिया है जब विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं और जल्द ही आचार संहिता लग सकती है.
दरअसल, जातिगत जनणना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम बिहार मॉडल पर जातिगत जनगणना चाहते हैं ताकि सभी को अपना हक मिले. इसके लिए सर्वे करवाना होगा जातिगत जनगणना कोई गलत बात नहीं है.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने घेरा
वहीं बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान में जातिगत जनगणना करवाने के सवाल पर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा.उन्होंने कहा, ''चुनाव से दो महीने पहले जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं.'' उन्होंने बिहार जातिगत जनगणना पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ''बिहार से अब वीडिय बाहर आ रहे हैं कि वे हमारे घर तो आए नहीं हैं और न हीं हम लोगों से इसको लेकर कोई बात की गई. इस तरह ही अनेक वीडियो सामने आने लगी हैं.''
हमारी योजनाएं केंद्र में करें लागू- अशोक गहलोत
उधर, राजस्थान सरकार की योजनाओं को बंद नहीं करने के प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर सीए गहलोत ने कहा, "आखिरकार बीजेपी और प्रधानमंत्री ने मान तो लिया कि राजस्थान सरकार की योजनाएं बेहतरीन हैं. अब मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि आप वादा करें कि हमारी स्कीम ओपीएस या मेडिकल फैसिलिटी इस तरह की स्कीम को वो देश में लागू करेंगे."
गजेंद्र सिंह शेखावत पर बोला हमला
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर मुख्यमंत्री गहलोत ने फिर बोला हमला. सीएम ने कहा, "अगर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह संजीवनी के पीड़ितों को पैसा दिलाते हैं तो मैं उनसे माफी मांग लूंगा. वो खुद आरोपी हैं वह बाहर है जबकि कई लोग आरोपी जेल में है फर्क इतना सा है."
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























