Rajasthan Politics: राजस्थान के मेवाड़ में कांग्रेस के बाद अब AAP की नजर, चुनाव की तैयारियां ने पकड़ी रफ्तार
Udaipur: मेवाड़ में प्रचार के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने जनता से उदयुपर में हाईकोर्ट बैंच लाने का भी वादा किया

गुजरात में इसी साल दिसंबर और राजस्थान में 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राजस्थान के मेवाड़ यानी उदयपुर को बीजेपी का गढ़ माना जाता है जहां वर्षों से बीजेपी का राज है. यह भी माना जाता है कि जिसने मेवाड़ जीता सरकार उसी की बनती है. इसी कारण कांग्रेस मई में राष्ट्रीय चिंतन शिविर करने जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली के बाद पंजाब में जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने मेवाड़ के गढ़ को भेदने की तैयारी कर दी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने यहां गुरुवार को रैली निकाली और सदस्य जोड़ने का काम शुरू किया. हालांकि बीजेपी के दबदबे और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी को पछाड़कर मेवाड़ में परचम लहराना आप के लिए चुनोती होगी.
राजस्थान प्रभारी पहुंचे मेवाड़
पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली विधायक विनय मिश्रा गुरुवार को उदयपुर पहुंचे. मिश्रा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. भ्रष्टाचार के मुद्दे उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने यूआईटी से नगर निगम को हस्तांतरित प्लाट की अनियमितता के मामले पर भी अपनी राय रखी. मिश्रा ने इसी मामले में एसओजी जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि जांच के दौरान निगम कमिश्नर को छुट्टी पर क्यों नहीं भेजा गया? आयड़ नदी को लेकर उनहोंने कहा कि अब वह नदी नहीं नाला बन चुकी है. इसके सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपए बहाए जा चुके हैं, लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने लेकसिटी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत कई मुद्दों पर भी अपनी राय रखी.
सरकार बनने पर हाईकोर्ट बेंच लाएंगे
संवाद यात्रा के शहर पहुंचने पर विनय मिश्रा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वगात किया और रैली भी निकाली. मिश्रा ने यह भी कहा कि दोनों पार्टियां टेस्ट मैच खेल रही हैं. अब कांग्रेस सत्ता को बचाने और बीजेपी सत्ता पाने के सपने में खोई हुई है. ऐसे में आम आदमी पार्टी सभी 200 सीटों पर लड़ते हुए जनता की आवाज बनेगी. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की जाएगी और आयड़ नदी के सौंदर्यीकरण सहित अन्य काम किये जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: राजस्थान के मार्केट में सबका ध्यान खींच रहा 'पीले रंग का तरबूज', जानें इसकी खासियत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























