Rajasthan: 'ऐसे लोग दिखे तो अपने दोनों सैंडल...', पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भड़के बालमुकुंद आचार्य
Rajasthan News: पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी को लेकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने महिलाओं से कहा कि ऐसे लोग दिखे तो अपने दोनों सैंडल खोल लेना और इलाज कर देना.

बिहार में कांग्रेस-आरजेडी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. जयपुर के हवा महल से BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इस पर कड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को मातृशक्ति कभी माफ नहीं करेगी. यह विवाद 28 अगस्त को दरभंगा से शुरू हुआ, जब यात्रा के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था.
बीजेपी विधायक आचार्य ने कहा, "मेरी माताओं से प्रार्थना है कि इस तरह के लोग अगर कहीं भी दिखे तो अपने दोनों सैंडल खोल लेना, और इनका इलाज कर देना, क्योंकि अब इनका एक ही इलाज है. एक गरीब मजदूर परिवार में एक मां ने अपने बच्चों को संस्कार दिए और ऐसे संस्कार दिए कि आज वो देश का सिरमौर बना हुआ है."
उन्होंने आगे कहा, "करोड़ों करोड़ों देश वासियों के अंतर आत्मा में बसता है, और आज पूरी दुनिया में भारत का तिरंगा और यश जिस आदमी ने फहराया है वो आदर्णीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिनकी मां को, हम सबको और मातृ शक्ति को अपमान करने का काम ये निरंतर कर रहे हैं. इनको कभी भी ये देश माफ नहीं करेगा."
Jaipur, Rajasthan: On Congress and RJD supporters hurling abuses at PM Narendra Modi during the 'Voter Adhikar Yatra' in Bihar, BJP MLA Balmukund Acharya says, "I pray to mothers, wherever you see such people, take off your sandals and treat them. Why? Now there is only one… pic.twitter.com/Ew9tYq59Wl
— IANS (@ians_india) September 2, 2025
विवाद कैसे शुरू हुआ?
यह मामला 28 अगस्त को दरभंगा से उठ खड़ा हुआ. कांग्रेस-आरजेडी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ का एक वीडियो सामने आया. वीडियो में कथित तौर पर एक व्यक्ति मंच से पीएम मोदी की मां को गालियां देता दिखाई दे रहा था. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और तेजस्वी यादव भी इस यात्रा का हिस्सा थे. यात्रा के बाद नेताओं ने मोटरसाइकिल से मुजफ्फरपुर तक मार्च किया.
Source: IOCL























