राजस्थान: पीएम मोदी के जन्मदिन पर वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी, देशभर में दौड़ेंगी 75 मैराथन
PM Modi Birthday 2025: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी देशभर में सेवा पखवाड़ा और 75 मैराथन आयोजित करेगी. कार्यक्रम का लक्ष्य युवाओं में फिटनेस, सेवा और राष्ट्र निर्माण की भावना जगाना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस बार भी देशभर में सेवा और समाजसेवा की भावना के साथ मनाया जाएगा. 17 सितंबर को बीजेपी ने विशेष तैयारी करते हुए इसे 'सेवा पखवाड़ा' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इस दौरान देशभर में सामाजिक और स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इस वर्ष का सबसे बड़ा आकर्षण होगा एक साथ 75 मैराथन दौड़ का आयोजन, जिसे विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है. आयोजकों का कहना है कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ मैराथन आयोजित की जाएगी. इसका उद्देश्य सिर्फ खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि युवाओं को फिटनेस और अनुशासन का संदेश देना है.
युवाओं को मिलेगा फिटनेस और सेवा का संदेश
जोधपुर में बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाना युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि युवा नशे से दूर रहकर खेलकूद और फिटनेस को अपनाएं. मैराथन के जरिए टीम भावना और स्वास्थ्य दोनों को बढ़ावा मिलेगा."
प्रदेश महामंत्री नरपत सिंह चारण ने कहा कि यह आयोजन पूरे देश में एक साथ होगा और इसके लिए सभी शहरों में मार्ग निर्धारित किए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल दौड़ नहीं बल्कि 'स्वस्थ भारत, सशक्त भारत' अभियान है जिसमें हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है.
सेवा पखवाड़े में होंगे विविध कार्यक्रम
मैराथन के साथ-साथ सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इनमें रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच, शिक्षा और पर्यावरण जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, योग शिविर और पौधारोपण प्रमुख होंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये कार्यक्रम समाज में सेवा और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करेंगे.
वर्ल्ड रिकॉर्ड की दिशा में पहल
आयोजकों ने बताया कि सभी मैराथनों का डेटा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संकलित किया जाएगा. प्रतिभागियों का पंजीकरण, समय निर्धारण और वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और विश्वसनीय हो. अंतरराष्ट्रीय संस्था से संपर्क कर इसे रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
नरपत सिंह चारण ने युवाओं से अपील
गौरव जैन और नरपत सिंह चारण ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस आयोजन में सक्रिय रूप से हिस्सा लें. उनके अनुसार, "स्वस्थ शरीर और जागरूक मन ही मजबूत राष्ट्र की नींव रखते हैं. प्रधानमंत्री का जन्मदिन खेल, सेवा और राष्ट्र निर्माण से जुड़ने का ऐतिहासिक अवसर है."
Source: IOCL






















