Rajasthan: राजस्थान में आज तीन घंटे तक नहीं मिलेगा पंट्रोल और डीजल, जानिए टाइमिंग और वजह
राजस्थान में लगभग 6 हजार से अधिक पेट्रोल पंप आज रात 8 बजे से लेकर 11 बजे तक तीन घंटे के लिए बंद रहेंगे. इस दौरान आपको कहीं भी फ्यूल नहीं मिलेगा.

Petrol Pump Closed in Rajasthan for 3 Hours: अगर आप आज कहीं जानें का प्लान कर रहे हैं तो जानें के पहले यह खबर जरूर पढ़ ले. दरअसल, आज राजस्थान के लगभग 6 हजार से अधिक पेट्रोल पंप तीन घंटे तक बंद रहेगा. आज राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तैले आज पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल रहेगी. इस हड़ताल के अनुसार ही आज राजस्थान में पेट्रोल पंप तीन घंटे के लिए बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो पेट्रोल पंप बंद होने के पहले ही अपने गाड़ी में पेट्रोल और डीजल भरवा लें.
रात 8 से 11 बजे तक बंद रहेगा पेट्रोल पंप
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से हाने वाली हड़ताल मंगलवार को तीन घंटे चलेगी. इस हड़ताल के काण आज राजस्थान के 6 हजार पेट्रोल पंप रात 8 बजे से लेकर रात 11 बजे तक बंद रहेंगे. इस दौरान आपको प्रदेश के किसी भी पेट्रोल पंप पर फ्यूल नहीं मिलेगा. ऐसे में अगर आपका कहीं भी बाहर जाने का प्लान है तो रात 8 बजे के पहले ही गाड़ी की टंकी भरवा ले ताकि आपको रात में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
क्यों हो रही है हड़ताल
पेट्रोल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित ने बताया कि ल कंपनियों ने पिछले 5 सालों से उनका डीलर मार्जिन नहीं बढ़ाया है, जबकि इस दौरान हर चीज के दाम बढ़ गए हैं. डीलरों को आज भी साल 2017 में तय मार्जिन ही मिल रहा है, ऐशे में पेट्रोल पंप संचालक बढ़ती महंगाई को देखते हुए तेल कंपनियों से उनका मार्जिन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा हर जिले में पेट्रोल-डीजल के दाम में भिन्नता है इसे भी एक समान किया जाए.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















