पहलगाम आतंकी हमले पर हनुमान बेनीवाल ने सर्वदलीय बैठक का किया बहिष्कार, 'वहां सिर्फ...'
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का आरएलपी प्रमुख ने बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब पीओके पर हमला करने का वक्त है.

Hanuman Beniwal Boycot All Party Meeting: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार (24 अप्रैल) को सभी सियासी दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में केंद्र सरकार तमात राजनीतिक दलों को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जानकारी देने के साथ-साथ इस मुद्दे पर उनकी राय और सुझाव लेगी. वहीं इस बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस सर्वदलीय बैठक के बहिष्कार का ऐलान किया है.
हनुमान बेनीवाल ने कहा, "पहलगाम हमले को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में मैं शामिल नहीं होऊंगा. सर्वदलीय बैठक सिर्फ चाय नाश्ते के लिए होती है. इसमें मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं होती है. सरकार को अगर कुछ करना है तो पाकिस्तान पर सीधे तौर पर हमला कर दे."
'सरकार की नाकामी की वजह से हुआ हमला'
बेनीवाल ने आगे कहा, "केंद्र सरकार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को हमला कर अपने में शामिल करें. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पाने का इससे बेहतर कोई दूसरा वक्त नहीं हो सकता. हमला सरकार की नाकामियों की वजह से हुआ है. बीजेपी ने आतंकवाद के खात्मे के मुद्दे पर सरकार बनाई थी.
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
इसके अलावा सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पार्टी पर भी साधा निशाना है. उन्होंने कहा कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर भी कांग्रेस पार्टी गंभीर नहीं है. कांग्रेस अब खत्म होती पार्टी बनती जा रही है.
ये भी पढ़ें
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी को अंतिम विदाई, गम और गुस्से का माहौल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















