दोस्त की शादी में आए थे जयपुर के CA नीरज, आतंकियों ने पत्नी के सामने मारी गोली, घर में मातम
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पेशे से सीए नीरज उधवानी जयपुर के रहने वाले थे. वो पिछले कुछ साल से काम सिलसिले में दुबई में रह रहे थे. दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी.

Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जयपुर के नीरज उधवानी भी मौत के घाट उतारे गए हैं. तकरीबन बत्तीस साल के नीरज उधवानी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे और पिछले कई सालों से दुबई में रहते थे. एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए वह चार दिन पहले ही पत्नी के साथ दुबई से भारत आए थे. मौत ने दोस्त की शादी के बहाने उन्हें सात समंदर पार से भारत बुलाया और अपना शिकार बना लिया.
नीरज की हत्या उनकी पत्नी के सामने ही की गई. पत्नी ने परिवार वालों को फोन पर बताया कि आतंकियों ने गोली मारने से पहले नाम और धर्म पूछा था. परिवार के लोगों ने नीरज को भले ही हमेशा के लिए खो दिया है, लेकिन उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पुलवामा हमले की तरह ही इस घटना का भी बदला लेंगे और देश के दुश्मनों को जरूर मुंहतोड़ जवाब देंगे.
नीरज की दो साल पहले हुई थी शादी
नीरज उधवानी जयपुर शहर के मालवीय नगर मोहल्ले के फॉरेस्ट रेजिडेंसी अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल पर रहते थे. उनके पिता का निधन तकरीबन दस साल पहले ही हो चुका था. नीरज जयपुर में मां ज्योति और बड़े भाई किशोर और भाभी के साथ रहते थे. बड़े भाई और भाभी दोनों ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में हैं. नीरज की शादी दो साल पहले ही गुजरात की आयुषी से हुई थी. काम के सिलसिले में नीरज पिछले कुछ सालों से पत्नी के साथ दुबई में ही रहते थे.
दोस्त की शादी में शामिल होने दुबई से आए थे नीरज
एक करीबी दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए नीरज पत्नी आयुषी के साथ चार दिन पहले ही दुबई से शिमला आए थे. शादी में शामिल होने के बाद वह घूमने के लिए पत्नी के साथ ही कश्मीर गए हुए थे. पत्नी आयुषी ने मंगलवार (22 अप्रैल) को देर शाम नीरज के बड़े भाई किशोर को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी. नीरज की मौसी और मौसा के मुताबिक पत्नी ने फोन पर नीरज को आतंकवादियों द्वारा गोली मारे जाने की जानकारी दी.
उन्होंने फोन पर बताया था कि हमलावरों ने बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को अलग कर दिया था. इसके बाद नाम और धर्म पूछकर लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया. जानकारी मिलने पर नीरज के भाई किशन और भाभी पहले दिल्ली और वहां से श्रीनगर के लिए रवाना हुए.
24 अप्रैल को किया जाएगा नीरज का अंतिम संस्कार
नीरज का पार्थिव शरीर आज देर रात जयपुर पहुंचने की उम्मीद है. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार (24 अप्रैल) किया जाएगा. नीरज की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. रिश्तेदारों और पड़ोसियों के मुताबिक नीरज बेहद सीधे और मिलनसार स्वभाव के थे. वह हमेशा सबसे विनम्रता से पेश आते थे. परिवार के लोगों और पड़ोसियों ने हमले की निंदा करते हुए सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
नीरज की मौसी और मौसा को पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके परिवार को इंसाफ जरुर दिलाएंगे. आतंकवादियों और उनके मददगारों को ऐसा करारा सबक सिखाएंगे की दोबारा देश की तरफ कोई आंख उठा कर देखने की हिम्मत नहीं जुटा सकेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















