जोधपुर में रक्षाबंधन पर देशभक्ति का रंग, बाजारों में 'ऑपरेशन सिंदूर' वाली राखियों की धूम
Jodhpur News: राखी खरीदने आई एक महिला ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर वाली राखी पहनाकर वे न सिर्फ भाई की लंबी उम्र की दुआ कर रही हैं, बल्कि देश के जवानों और नेताओं के प्रति सम्मान भी जता रही हैं.

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन इस बार कुछ खास है. राखियों की डोर में इस बार सिर्फ प्रेम ही नहीं, बल्कि देशभक्ति की भावना भी जुड़ गई है. जोधपुर के बाजारों में इस बार ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित राखियों की धूम है. इन राखियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें हैं और इन पर सेना के साहस की झलक भी नजर आती है.
जोधपुर के मशहूर राखी डिजाइनर किशन गहलोत ने इस बार रक्षाबंधन के मौके पर खास 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर राखियां तैयार की हैं. इन राखियों पर मोदी और योगी की तस्वीरें हैं, और सेना के अभियान को दर्शाने वाले प्रतीक भी उकेरे गए हैं. किशन गहलोत के मुताबिक इस तरह की राखियों की डिमांड जबरदस्त है और लोग इन्हें गर्व से खरीद रहे हैं.
पीएम मोदी-सीएम योगी की राखियों की भी डिमांड
उन्होंने बताया, "इस बार हमने ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित राखियां बनाई हैं. पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी की फोटो वाली राखियां भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. देशभक्ति और त्योहार का संगम लोग खूब पसंद कर रहे हैं."
राखी खरीदने आई एक महिला ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर वाली राखी पहनाकर वे न सिर्फ भाई की लंबी उम्र की दुआ कर रही हैं, बल्कि देश के जवानों और नेताओं के प्रति सम्मान भी जता रही हैं.
'ये राखी नहीं भावना है'
उन्होंने कहा, "जैसे ही मैंने ऑपरेशन सिंदूर की राखी देखी, तुरंत खरीद ली. यह सिर्फ राखी नहीं है, एक भावना है. पीएम मोदी और सेना ने बहनों का सिंदूर बचाया, इसके लिए हम आभारी हैं. मैं यह राखी खुद प्रधानमंत्री मोदी को भेजना चाहती हूं. जिस तरह उन्होंने देश की रक्षा की है, वह काबिल-ए-तारीफ है."
देशभक्ति की भावना से सराबोर इस बार का रक्षाबंधन
बता दें कि इस बार रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का पर्व नहीं, बल्कि देशभक्ति की भावना से भी सराबोर है. जोधपुर की राखियों ने इस त्योहार को एक नया आयाम दिया है, जहां रक्षा-सूत्र अब सिर्फ भाई की कलाई नहीं, बल्कि देश की रक्षा की भावना से भी जुड़ गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























