राजस्थान प्रदेश के हिल स्टेशन माउंट आबू में लुढ़का पारा, 6 डिग्री तक पहुंचा तापमान
Rajasthan Weather: राजस्थान के माउंट आबू में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग की चेतावनी के कारण कड़ाके की सर्दी जारी है.

Mount Abu Weather Update: मौसम विभाग की चेतावनी का सीधा असर अरावली की फिजाओ से घिरे राजस्थान प्रदेश के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में दिखा है. हिल स्टेशन माउंट आबू में आज तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वही माउंट आबू का एक दिन पहले यानि 27 दिसम्बर शुक्रवार को 11.4 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था.
वहीं आज शनिवार (28 दिसंबर) को 6.0 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. तापमान में एक साथ 5.0 सेल्शियस की गिरावट दर्ज हुई है. सर्दी के तेवर फिर एक बार फिर से तीखे हों चुके है. आसमान साफ होने से कड़ाके की सर्दी ने अपने तेवर दिखाने पुनः शुरू कर दिये है. माउंट आबू में दिसंबर माह में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर भी दर्ज किया गया है.
जैसे-जैसे आसमान से बादलों का डेरा हटेगा तापमान में गिरावट दर्ज की जाएजी. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड को दूर भगाने का जतन कर रहें है. साथ ही दैनिक दिन चर्चा की गतिविधियों भी खासी प्रभावित हुई दिख रहीं है. देर सुबह तक लोग घरों में रजाईयो में दुबकर रहने को विवश है. दूसरी तरह यह ठंड बुजुर्ग लोगों व सांस के तकलीफ से जूझ रहें लोगों को खासी परेशानी में डालती है. उनकी विशेष देख भाल करनी होंगी.
शरद महोत्सव हुआ निरस्त
हिल स्टेशन माउंट आबू में हर वर्ष शीत ऋतु में सरहद महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें देश के कहीं ख्यात नाम कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते हैं. इसी को लेकर माउंट आबू में पिछले कई दिनों से तैयारी भी चल रही थी. लेकिन अचानक से देश भूतपूर्व पीएम के निधन की दुखद खबर की वजह से अब यह महोत्सव नहीं होगा.
इस बार नहीं होगा माउंट आबू में शरद महोत्सव का आयोजन
देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक चल रहा है जिस कारण 7 दिवसीय राष्ट्रीय शोक के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त कर दिये है. माउंट आबू के आयुक्त पर्यटन विजयपाल सिंह ने आदेश जारी करके , 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाला शरद महोत्सव के प्रोग्राम निरस्त कर दिये है. इस बार माउंट आबू में शरद महोत्सव का आयोजन नहीं होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















