उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी कुमार विश्वास की बेटी अग्रता, जानें क्या करते हैं पति?
Kumar Vishwas Daughter Wedding: कुमार विश्वास की बेटी की शादी में खाना विश्व प्रसिद्ध शेफ संजीव कपूर और उनकी टीम ने बनाया. इसमें समारोह में 200-250 मेहमान शामिल हुए.

Kumar Vishwas Daughter Agrata Sharma Wedding: कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा अपने मंगेतर पवित्र खंडेलवाल के साथ लेकसिटी उदयपुर में रविवार (2 मार्च) शाम शादी के बंधन में बंध गई हैं. पिछोला झील किनारे लीला पैलेस होटल में विवाह की रस्में पूरी हुईं.
इस शादी समारोह में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर की लाइव परफॉर्मेंस खास रही. शनिवार (1 मार्च) को प्री-वेडिंग सेरेमनी के तहत हल्दी-मेहंदी जैसे कई फंक्शन हुए. रात में ग्रैंड डिनर पार्टी का आयोजन किया गया.
इतने मेहमान हुए शामिल
अग्रता-पवित्र की शादी में सिंगर सोनू निगम की प्रस्तुति हुई. शादी में 200-250 मेहमान शामिल हुए. कई नामी हस्तियां पहुंचीं. लेकसिटी उदयपुर में इस साल की यह पहली सेलिब्रिटी वेडिंग रही है. कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस शादी में फूड का डिपार्टमेंट विश्व प्रसिद्ध शेफ संजीव कपूर और उनकी टीम ने संभाला.
क्या करते हैं पति पवित्र खंडेलवाल?
अग्रता डिजिटल खिड़की नाम की कंपनी की डायरेक्टर हैं, जबकि पति पवित्र खंडेलवाल एक बिजनेसमैन हैं. बेटी की शादी की खुशी में पिता कुमार विश्वास और मां मंजू शर्मा ने जमकर डांस किया.
अग्रता ने लंदन से ली डिग्री
कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने गाजियाबाद के डीपीएस से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की डिग्री ली. नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर्स डिग्री हासिल की.
जानकारी के लिए बता दें कि कुमार विश्वास की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी अग्रता की शादी हुई है और छोटी बेटी कुहू ने लंदन के फेमस किंग्स कॉलेज से साइकोलॉजी में बीएससी किया है.
कविताओं के लिए फेमस हैं कुमार विश्वास
डॉक्टर कुमार विश्वास देश के प्रसिद्ध कवि, शायर और लेखक हैं. अब वह राम कथा के लिए भी फेमस होने लगे हैं. कुमार विश्वास के पिता हिन्दी के प्रोफसर थे और चाहते थे कि बेटा इंजीनियर बने. हालांकि, कुमार विश्वास ने अपने दिल की सुनी और कविता जगत में कदम रखा, कुछ ही समय में उन्होंने देश भर में अपना नाम बना लिया.
ये भी पढ़ें: भरतपुर में CM भजनलाल शर्मा ने बजट घोषणा और विकास कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों से क्या कहा?
Source: IOCL





















