Rajasthan: कोटा में अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों से मारपीट, पूर्व बीजेपी विधायक प्रहलाद गुंजल समेत 16 के खिलाफ केस दर्ज
Kota:कोटा के देवनारायण आवासीय योजना के पास अतिक्रमण हटाने गए नगर विकास न्यास के अधिकारियों से मारपीट की गई. पुलिस ने इस मामले मेंं पूर्व विधायक समेत 16 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया.

Kota News: कोटा (Kota) में पूर्व विधायक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. दरअसल शहर के देवनारायण आवासीय योजना के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान कार्यवाई को बाधित करने, मौके पर मौजूद अधिकारियों से मारपीट करने, उनको धमकी देने और उनसे बदसलूकी करने के मामले में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल सहित 16 लोगों के खिलाफ रानपुर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
नगर विकास न्यास के कनिष्ठ अभियंता मुकेश मीणा की ओर से रानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, जिसमें सरकारी काम में बाधा डालने, अधिकारियों से मारपीट, उनको धमकी देने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने की बात कही गई है. दरअसल, देवनारायण आवासीय योजना के पास 380 बीघा क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने के लिए न्यास का दस्ता पहुंचा था. इसी कार्रवाई के दौरान ही 40 से 50 लोगों ने आकर न्यास के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की.
मुकदमा दर्ज
साथ ही अधिकारियों से गाली गलौज और बदसलूकी भी की गई. यही नहीं कार्रवाई में व्यवधान डालने की कोशिश हुई. वहीं पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने न्यास के अभियंता राजेंद्र राठौड़ को फोन पर धमकी दी और उनसे देकर गाली-गलौज की. कार्रवाई के दौरान न्यास अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो लगातार कार्रवाी में व्यवधान डालते रहे और न्यास अधिकारियों से बदसलूकी करते रहे. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कनिष्ठ अभियंता मुकेश मीणा की ओर से रानपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया. इस पूरे मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
इस पूरे मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, उनके भाई श्रीलाल गुंजल, परिवार के सदस्य दयाल गुंजल, लोकेश गुंजल, धर्मराज गुंजल, जुगराज गुंजल, राजपाल गुंजल, राधा किशन, शैतान सिंह गुर्जर, सत्तू गुर्जर, जगदीश गुर्जर, श्रवण गुर्जर, किशन गुर्जर, रूपा, गुर्जर और कल्याण गुर्जर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. इस मामले में विधायक प्रहलाद गुंजल और न्यास के अभियंता राजेंद्र राठौड़ से सम्पर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.
REET Exam Paper Leak: ईडी की रेड पर किरोड़ी लाल मीणा का बयान, कहा- 'सरकार को सता रहा डर कहीं सीएम...'
Source: IOCL





















