Rajasthan: जोधपुर के युवक ने किया विवादित पोस्ट, लिखा- 'मुसलमान की फौज गजवा-ए-हिंद...'
Rajasthan News: पहलगाम हमले के बाद राजस्थान के जोधपुर में एक युवक ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया है. पुलिस ने शिकायत के बाद युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और जांच कर रही है.

Rajasthan Latest News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक युवक ने विवादित पोस्ट किया है. पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. अब कार्रवाई की तैयारी में है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की शिकायत होने के बाद राजस्थान के जोधपुर में एक बार फिर से माहौल गर्म हो गया है. जोधपुर के निवासी जाहिद मलिक नामक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा, "मुसलमान की फौज गजवा-ए-हिंद कर जल्द हिंदुस्तान को कैप्चर करने जा रही है."
पुलिस ने शिकायत दर्ज करके एक्शन की तैयारी किया शुरू
साथ ही स्टोरी पर लिखा 'इंशाल्लाह कमिंग सून'. ये पोस्ट जब इंस्टाग्राम के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जोधपुर के ही एक युवक हरीश डाबी ने इस पर ऐतराज जताया और खांडा फलसा थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई. हरीश डाबी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम के जरिए माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है,, ऐसे में आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. पुलिस ने हरीश की शिकायत को दर्ज करने के बाद एक्शन की तैयारी शुरू कर दी है.
आपत्तिजनक पोस्ट करने पर हो सकती है कार्रवाई
थाना अधिकारी बलवंत राम ने बताया कि शिकायत दर्ज हुई है, निश्चित रूप से इस पर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि अभी वर्तमान में जो हालात है, उसको देखते हुए किसी भी तरह का पोस्ट करने से पहले हर व्यक्ति को सोचना और विचार करना चाहिए, उसके बाद ही पोस्ट करना चाहिए, क्योंकि कुछ भी आपत्तिजनक पोस्ट करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश भर में गुस्से का माहौल है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में बीजेपी का बड़ा एक्शन, अलवर को पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी से निकाला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























