मादक पदार्थों का कुख्यात तस्कर चिमा राम गिरफ्तार, पुलिस को देख फिल्मी अंदाज में होता था फरार
Jodhpur News: जोधपुर के आईजी ने बताया कि चिमा राम फरारी के दौरान लगातार ठिकाने बदल रहा था. वह फिल्मी स्टाइल में स्टंट करता और गैंग के कार्यों को अंजाम देता था.

Rajasthan News: जोधपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में लंबे समय से शातिर फरार आरोपी चिमा राम को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित था और वह पिछले छह वर्षों से फरार चल रहा था. मूल रूप से बाड़मेर निवासी चिमा राम को रेंज आईजी की साइक्लोनर टीम ने एक बड़े ऑपरेशन के बाद मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया.
आईजी विकास कुमार ने बताया कि यह अब तक का सबसे लंबा और जटिल ऑपरेशन रहा, जिसमें टीम को छह बार असफलता का सामना करना पड़ा, लेकिन सातवें प्रयास में सफलता मिली. चिमा राम की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस की एनडीपीएस के खिलाफ चल रही विशेष मुहिम को एक बड़ी सफलता मिली है.
आईजी ने बताया कि चिमा राम फरारी के दौरान लगातार ठिकाने बदल रहा था. वह फिल्मी स्टाइल में स्टंट करता और गैंग के कार्यों को अंजाम देता था. आरोपी केवल पांचवीं कक्षा तक पढ़ा है, लेकिन फायरिंग करने से लेकर फिल्मी अंदाज में भागने तक का दुस्साहस रखता था.
आरोपी चिमा राम 15 प्रकरणों में वांछित था. बंगलुरु से मादक पदार्थों की खेप लेकर राजस्थान पहुंचा था, तभी सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे दबोच लिया. आईजी विकास कुमार ने बताया कि चीमाराम को लेकर अपराधियों में बोलियां लगती थी और जो सबसे ज्यादा बोली लगाकर पैसा देता चीमाराम उसके साथ तस्करी का धंधा करता हर फायर से पहले सभी तस्कर बोली लगाते थे.
इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि चीमाराम स्टंट करते हुए गाड़ी चलाने में मास्टर था साथ ही जब कभी भी पुलिस उस तक पहुंच जाती तो पुलिस पर फायरिंग करने में भी संकोच नहीं करता था. चीमाराम हैप्पी ट्रिगर चीमाराम के नाम से तस्करों में कुख्यात था.
आईजी विकास कुमार ने बताया कि साइक्लोनर टीम ने अब तक 116 ऑपरेशनों में करीब 28 लाख मूल्य के अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ-साथ पुलिस ग्रामीण इलाकों में सामाजिक सरोकार के तहत नशा मुक्ति अभियान भी चला रही है. गांव-गांव, ढाणी-ढाणी लोगों को नशा छोड़ने की शपथ दिलाई जा रही है. आईजी ने कहा कि जहां ऑपरेशन बाकी है, वहां उनके पीछे खाकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























