राजस्थान: नरेश मीणा की सरकार को चेतावनी, कहा- 'गांधी बनकर आंदोलन करने दो वरना भगत सिंह...'
Jaipur News: नरेश मीणा झालावाड़ में मारे गए बच्चों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने सचिन पायलट और हनुमान बेनीवाल से भी धरने में शामिल होने का आह्वान किया है.

झालावाड़ स्कूल हादसे में हुई बच्चों की मौत के बाद सरकार की ओर से उचित मुआवजा न को लेकर नरेश मीणा जयपुर में शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे हुए हैं. उनके साथ पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढा भी धरने पर हैं.
नरेश मीणा ने धरने के माध्यम से सरकार से कहा कि जिस तरह पूर्ववर्ती सरकार ने मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी थी उसी तरह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी झालावाड़ हादसे में मृतक परिवारों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दें.
इससे पहले जयपुर शहर स्मारक पर आमरण अनशन पर बैठे नरेश मीणा ने अपने समर्थकों से बीते दिनों शाहिद स्मारक पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की थी, जिसके बाद सोमवार को शहीद स्मारक पर हजारों की संख्या में नरेश मीणा के समर्थक पहुंचे.
'भगत सिंह बनने में देर नहीं लगेगी'
इस दौरान नरेश मीणा ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा, "मैं गांधी बनाकर आंदोलन कर रहा हूं मुझे भगत सिंह बनने में देर नहीं लगेगी." इससे पहले भी नरेश मीणा के कई बयान चर्चाओं में रहे हैं.
पायलट- बेनीवाल से धरने में शामिल होने की अपील
नरेश मीणा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल से भी धरने का समर्थन करने का आह्वान किया है. वहीं धरने में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी धरने मे शामिल होने की अपील की गई है.
बता दें कि नरेश मीणा झालावाड़ मामले में पहले ही एक माह की जेल काट चुके हैं और इससे पहले एसडीएम को थप्पड़ मारने के चलते कई महीने जेल में गुजारने पड़े थे. वहीं अब एक बार फिर नरेश मीणा सरकार के खिलाफ बयान देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























