वक्फ कानून के खिलाफ जयपुर में बड़े प्रदर्शन की तैयारी, जुमे की नमाज में होगी खास तकरीर
Jaipur News: जुमे की नमाज पढ़ने वाले इमाम आगामी दिनों में होने वाले विरोध प्रदर्शन के बारे में नमाजियों को जानकारी देंगे. इसे लेकर पहले ही इमामों से अपील जारी की गई है.

Protest Against Waqf Law in Jaipur: वक्फ कानून को लेकर मुस्लिम संगठनों का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है. सामाजिक और राजनीतिक संगठन जमात ए इस्लामी हिंद भी वक्फ कानून को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ खड़ा हो गया है. जमीयत की तरफ से कल से समूचे राजस्थान में एक हफ्ते के वक्फ बचाओ अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत मस्जिदों में जुमे की नमाज के दौरान तकरीर के जरिए नमाजियों को आगामी दिनों में होने वाले विरोध प्रदर्शनों के बारे में जानकारी देकर उनसे आंदोलन में शामिल होने की अपील की जाएगी.
जमात ए इस्लामी हिंद का साफ तौर पर कहना है कि वक्फ कानून देश के मुसलमान को किसी हालत में मंजूर नहीं है. यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है. आने वाले दिनों में इसे लेकर सड़कों पर भी आंदोलन किया जाएगा. जमात इस मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और दूसरे संगठनों के साथ मिलकर कल यानी 11 अप्रैल से एक हफ्ते का वक्फ बचाओ अभियान शुरू करने जा रहा है. कल कई मस्जिदों के बाहर बैनर लगाए जाने की भी तैयारी है.
जुमे की नमाज में होगी खास तकरीर
जमात के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाजिम और प्रेस सेक्रेटरी डॉ सैयद नासिर हसन का कहना है कि कल जुमे की नमाज में होने वाली तकरीर को लेकर समूचे राजस्थान के इमामों को अपील पहले ही भेजी जा चुकी है. उनके इलाको में आने वाले दिनों में वक्फ कानून को लेकर किस तरह से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, इस बारे में नमाजियों को बताया जाएगा. इसके अलावा हफ्ते भर लोगों से जनसंपर्क कर उन्हें जागरूक भी किया जाएगा. कल पहले जुमे पर होने वाली नमाज के दौरान राजस्थान की सभी मस्जिदों में वक्फ कानून को लेकर ही तकरीरे की जाएंगी.
'सविंधान और मुसलमानों के खिलाफ है कानून'
जमात के पदाधिकारियों के मुताबिक वक्फ कानून सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ नहीं, बल्कि संविधान की भावना के भी खिलाफ है. ऐसे में दूसरे धर्म के लोगों से भी इस मुहिम में साथ देने की अपील की जाएगी. उन्हें यह बताया जाएगा कि मुसलमानों के बाद दूसरे धर्म के लोगों को भी निशाना बनाया जा सकता है. एक हफ्ते के इस वक्फ बचाओ अभियान के दौरान जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित लोगों को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मुहिम के बारे में जानकारी भी जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























