जैसलमेर में 30 से अधिक पाकिस्तानी मिसाइल नाकाम, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शेयर किया वीडियो
Jaisalmer News: पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. उन्होंने दावा किया कि दुश्मन देश के 30 से अधिक मिसाइल जैसेलमेर में गिराए गए हैं.

राजस्थान के जैसलमेर में 30 से ज्यादा मिसाइल को नाकाम कर दिया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जैसलमेर से सांसद रहे कैलाश चौधरी ने दावा किया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा कि जैसलमेर वासी सुरक्षित और सतर्क रहें. 30 से अधिक मिसाइल को नाकाम किया गया है. दुश्मन की भारी गोलाबारी और मिसाइल आक्रमण की सूचना है.
सेना बहादुरी से सामना कर रही है- पूर्व केंद्रीय मंत्री
कैलाश चौधरी ने कैलाश चौधरी ने अपने एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, "जब दुश्मन कायरता दिखाता है, तब भारत की सेना अपना शौर्य दिखाती है. जैसलमेर में पाकिस्तान की ओर से हो रहे रिहायशी हमलों का हमारी जाबांज सेना बहादुरी से सामना कर रही है. वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर क्षेत्रवासियों से अपील है कि सतर्क रहें, सावधान रहें, जागरूक रहें."
जब दुश्मन कायरता दिखाता है, तब भारत की सेना अपना शौर्य दिखाती है।
— Kailash Choudhary (@KailashBaytu) May 8, 2025
जैसलमेर में पाकिस्तान की ओर से हो रहे रिहायशी हमलों का हमारी जाबाज़ सेना बहादुरी से सामना कर रही है।
वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर क्षेत्रवासियों से अपील हैं कि सतर्क रहें, सावधान रहें, जागरूक रहें।#jaisalmer pic.twitter.com/2T7xqEarlX
सीएम भजनलाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक
इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा एक्स पर लिखा, "भारत सरकार के "ऑपरेशन सिंदूर" के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सेना का सहयोग करने, आवश्यक संसाधनों की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु निर्देशित किया."
अफवाहों से सावधान रहे- सीएम
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मेरी आप सभी प्रदेशवासियों से भी अपील है कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए समस्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहें. जय हिंद!"
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















