Jaipur News: नीदरलैंड की महिला के साथ जयपुर में आयुर्वेदिक मालिश के बहाने रेप, पुलिस ने बताई यह बात
Sindhi Camp Police station: जयपुर के एक होटल में नीदरलैंड की एक महिला के साथ कथित तौर पर रेप हुआ है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने होटल में आयुर्वेदिक मालिश के बहाने उसके साथ रेप किया है.

Jaipur News: नीदरलैंड की एक महिला के साथ जयपुर के एक होटल में कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि एक व्यक्ति ने होटल में आयुर्वेदिक मालिश के बहाने उसके साथ रेप किया है. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
मामले में केस दर्ज किया गया है
पुलिस के अनुसार घटना बुधवार की है. अज्ञात आरोपी ने सिंधी कैंप के पास एक होटल में आयुर्वेदिक मसाज के दौरान उसके साथ रेप किया. पुलिस ने बताया कि महिला ने इस बारे में बृहस्पतिवार शाम सिंधी कैंप थाने में भा.दं.सं की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कराया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Udaipur Baniyan Gang: उदयपुुर में बनियान गैंग का कहर, लूटे कई घर और दुकानें, पुलिस ने दी यह जानकारी
रेप को लेकर संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने दिया था ये बयान
यह घटना ऐसे वक्त सामने आई है जब राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने रेप को लेकर बेहद शर्मनाक बयान दिया था. विधानसभा में पुलिस और कारागार की अनुदान मांगों पर बहस करते हुए उन्होने माना कि रेप के मामले में राजस्थान (Rajasthan) नंबर वन है. इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा था कि "अब ये बलात्कार के मामले में क्यों नम्बर वन हैं? कहीं न कहीं गलती तो है. वैसे भी राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश रहा है यार, उसका क्या करें?" इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जताई थी.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















