इसी अभियान के तहत, पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर की टीम ने कार्रवाई करते हुए, एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जो वाहन पर फर्जी पुलिस की बत्ती लगाकर और फर्जी पुलिस अधिकारी की वर्दी पहने हुए घूम रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से फर्जी पुलिस वाहन और फर्जी वर्दी भी बरामद की गई है.
एक्सप्लोरर
Rajasthan: जयपुर में फर्जी पुलिस का भंडाफोड़, CID बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में फर्जी पुलिस अधिकारी और वाहनों पर फर्जी बत्ती लगाकर लोगों को धमकाने वाले आरोपी को जयसिंहपुरा खोर पुलिस ने गिरफ्तार किया. फर्जी वाहन व वर्दी बरामद की गई.

फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार
Source : Mubarik Khan
राजस्थान के करण शर्मा, पुलिस उपायुक्त ने बताया कि राज्य में दिन-प्रतिदिन फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर एवं वाहनों पर फर्जी पुलिस की बत्ती लगाकर घूमकर लोगों को धमकाने और अवैध रूप से पैसे ऐंठने की बढ़ती हुई वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्तालय जयपुर में, पुलिस आयुक्त जयपुर बीजू जार्ज जोसेफ के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के तहत, पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया, जो वाहन पर फर्जी पुलिस की बत्ती लगाकर घूम रहा था.
आरोपी से फर्जी पुलिस वाहन और वर्दी बरामद
अभियान में कार्यवाही की जिम्मेदारी अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम, डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में, सहायक पुलिस आयुक्त, आमेर, भोपाल सिंह भाटी के सुपरविजन में, थानाधिकारी मुकेश कुमार पु.नि. के नेतृत्व में, थाना जयसिंहपुरा खोर से एक टीम गठित की गई.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोगों में अपना दबदबा जमाने और भय दिखाने के लिए फर्जी पुलिस अधिकारी (सीआईडी) होने का दावा करता था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
बता दें, एक अन्य मामले में राजस्थान के पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. फर्जी पुलिस अधिकारी पुलिस वर्दी पहनकर और गाड़ी पर नीली बत्ती व स्टार लगाकर लोगों में धाक जमाता था, साथ ही टोल टैक्स और पुलिस चेकिंग से बचने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करता था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL























