जयपुर के बस्सी में जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में पथराव और मारपीट, कई लोग जख्मी
Jaipur News: ये मामला बस्सी थाना क्षेत्र में जयपुर गंगापुर स्टेट हाईवे की बताई जा रही है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

Jaipur News: जयपुर के बस्सी इलाके में रविवार (1 जून) जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. इसमें मारपीट और पथराव में कई लोगों को चोटें आई हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में लिया है.
दरअसल, 209 गज जमीन को लेकर दो पक्षों में पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा है. आज एक पक्ष जेसीबी मशीन लेकर जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचा तो दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इस दौरान कुछ महिलाएं हंगामा करते हुए बीच सड़क पर लेट गईं और ट्रैफिक को रोक दिया.
पुलिस के सामने भिड़े दोनों पक्ष
वहीं एक पक्ष की तरफ से कुछ पत्थर भी फेंके गए. हालांकि पुलिस ने पथराव की घटना से इनकार किया है, लेकिन घटना की वीडियो में लोग पत्थरबाजी करते दिखाई दे रहे हैं बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.
पुलिस की मौजूदगी में आपस में भिड़ दोनों पक्ष
पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. ये मामला बस्सी थाना क्षेत्र में जयपुर गंगापुर स्टेट हाईवे की बताई जा रही है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















