झालावाड़ स्कूल हादसे से सीख: जयपुर में गिराई जा रहीं पुरानी इमारतें, पहले दिन 3 पर चला बुलडोजर
Jauipur Nagar Nigam: झालावाड़ में स्कूल हादसे के बाद राजस्थान सरकार जर्जर इमारतों को गिरा रही है. जयपुर नगर निगम ने 150 खतरनाक इमारतों को चिन्हित कर 3 गिरा दीं, 7 सील कीं और 50 को नोटिस जारी किए.

राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्कूल बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी. इस खौफनाक और दर्दनाक हादसे के बाद राजस्थान में अब पुरानी और जर्जर हो चुकी इमारतों को सरकारी खर्च पर गिराया जा रहा है. ऐसी इमारतों को खाली कराए जाने का अभियान चल रहा है.
राजधानी जयपुर में नगर निगम ने सोमवार (4 अगस्त) से विशेष अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत हेरिटेज नगर निगम ने आज पहले दिन अलग-अलग इलाकों में स्थित तीन बिल्डिंग्स को गिराया है. जयपुर के नगर निगम ने फिलहाल तकरीबन ऐसी 150 बिल्डिंग्स को चिन्हित किया है जो कि जर्जर हालत में हैं और लोग जान जोखिम में डालकर इनमें रह रहे हैं.
3 ध्वस्त, सात सील, 50 इमारतों को नोटिस जारी
नगर निगम इन बिल्डिंग्स को नोटिस जारी कर रहा है. नोटिस के बाद जो भवन मालिक तुरंत मरम्मत का काम शुरू नहीं करा रहे हैं, उन्हें खाली करा कर सील किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर उन पर बुलडोजर भी चलाया जा रहा है. नगर निगम ने तीन बिल्डिंग्स पर बुलडोजर और हथौड़े चलाएं हैं. वहीं, सात इमारतों को सील किया गया है. इसके साथ ही 50 से ज्यादा बिल्डिंग मालिकों को नोटिस भी जारी किया गया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने दिए थे निर्देश
दरअसल, झालावाड़ हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने सख्त रवैया अपनाते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए थे. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि स्कूल हों, दफ्तर हों या फिर लोगों के मकान. जो बिल्डिंग एकदम जर्जर हो चुकी हैं, उन्हें तुरंत खाली कराया जाए और उचित कदम उठाए जाएं.
ध्वस्तीकरण का हुआ विरोध
सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद ही जयपुर के हेरिटेज नगर निगम ने भी सर्वे करा कर तकरीबन 150 इमारतों की सूची तैयार कराई है. पहले दिन किशनपोल जोन से अभियान की शुरुआत की गई. हालांकि एक जगह नगर निगम की टीम को विरोध और विवादों का सामना भी करना पड़ा.
जनता को करना चाहिए नगर निगम का सहयोग
नगर निगम हेरिटेज के विजिलेंस डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ का कहना है कि यह कदम लोगों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए ही उठाया जा रहा है. लोगों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए. आम नागरिकों को चाहिए कि उनके आसपास की जो इमारतें जर्जर हालत में हैं और कभी भी गिर सकती हैं. उनके बारे में निगम को सूचना देनी चाहिए.
उनके मुताबिक, नगर निगम का यह लगातार चलने वाला अभियान है और यह लगातार जारी भी रहेगा. इसमें लोगों को सहयोग करना चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















