Jaipur: वक्फ पर जमात ए इस्लामी हिंद प्रदेशाध्यक्ष का बड़ा बयान, 'जरूरी नहीं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को...'
Jaipur News: जमात ए इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाजिमउद्दीन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से जो भी फैसला आएगा वह उसका सम्मान तो करेंगे लेकिन यह जरूरी नहीं कि उसे दिल से मानें.

Protest Against Waqf Law In Jaipur: वक्फ कानून के विरोध में जमात ए इस्लामी हिंद ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ मिलकर आज से राजस्थान में एक हफ्ते के वक्फ बचाओ अभियान की शुरुआत की है. इस मौके पर वक्फ कानून का पुरजोर तरीके से विरोध करने का ऐलान किया गया तो साथ ही यह भी कहा गया कि यह जरूरी नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी उन्हें मंजूर हो.
जमात ए इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाजिमउद्दीन ने साफ तौर पर कहा, "सुप्रीम कोर्ट से जो भी फैसला आएगा वह उसका सम्मान तो करेंगे लेकिन यह जरूरी नहीं कि उसे दिल से मानें." नाजिमउद्दीन और दूसरे अन्य लोगों का कहना है, "सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मामले में भी फैसला दिया था, जिसे उन्होंने कबूल किया था, लेकिन इस बार बिना समीक्षा के वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी नहीं मानेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ मामलों में सिर्फ फैसला सुनाया है, इंसाफ नहीं किया है."
बयान को लेकर हो सकता है विवाद
जमात के इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी मुस्लिम समुदाय के विरोध के स्वर खत्म नहीं होंगे. हालांकि जमात के प्रदेश अध्यक्ष के बयान को लेकर आने वाले दिनों में विवाद भी हो सकता है. वक्फ कानून को लेकर आज राजस्थान में मुस्लिम संगठनों की तरफ से कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुए हैं.
जयपुर में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन
इससे पहले जयपुर की मस्जिदों के बाहर जुमे की नमाज के बाहर वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. साथ ही मस्जिदों में वक्फ कानून को लेकर खास तकरीरें की गईं. नमाजियों ने हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर कानून के खिलाफ नारेबाजी की. इसके अलावा शुक्रवार (11 अप्रैल) से जमात ए इस्लामी हिंद ने वक्फ बचाओं अभियान का आगाज भी किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















