Hit And Run Case: जयपुर में बेकाबू कार ने बरपाया कहर, 3 की मौत, 8 घायल
Jaipur Hit And Run Case: जयपुर हिट-एंड रन मामले में कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शुरुआती जांच के मुताबिक चालक ने तेज गति के कारण वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया था.

Jaipur Road Accident: जयपुर में हिंट एंड रन केस का दर्दनाक मामला सामने आया है. इस मामले में बेकाबू कार नाहरगढ़ रोड पर पैदल यात्रियों को रौंदते हुए आगे निकल गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 पैदल यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हिंट एंड रन मामले के घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है.
जयपुर के नाहरगढ़ रोड पर हिट एंड रन के इस मामले में SMS पुलिस स्टेशन उपनिरीक्षक कन्हैयालाल ने बताया, "नाहरगढ़ क्षेत्र से हिट-एंड रन मामला सामने आया है. घटना में 8 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई."
चालक हिरासत में
जयपुर पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि चालक ने तेज गति के कारण नियंत्रण खो दिया. हिट एंड रन मामले के मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अज्ञात कारणों से कार का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा.
पुलिस ने कार को किया सीज
जयपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी कार चालक ने बालाजी मोड़ के पास इस हादसे को अंजाम दिया है. हिट एंड रन हादसे में आरोपी ने फूटपॉट पर चल रहे 6 लोगों को कुचल दिया. इतना ही नहीं, आरोपी आरोपी कार चालक घटना के बाद गाड़ी से उतरकर भागने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी कार को सीज कर दिया है.
पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग
जयपुर रोड एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत के बाद शहर के लोगों में नाराजगी चरम पर पहुंच गया है. इसके लोकर जयपुर में प्रदर्शन चल रहा है. जयपुर के नाहरगढ़ थाने के सामने प्रदर्शन चल रहा है. पीड़ित के परिजनों की मांग है कि उन्हें उचित मुआवजा और नौकरी मिले. बीजेपी के कार्यकर्ता भी प्रोटेस्ट में शामिल हैं. इस हादसे के आरोपी का नाम उस्मान है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























