अब क्या करेंगे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा? HC में सरकार बोली, नहीं रद्द होगी SI भर्ती परीक्षा
Rajasthan Police SI Recruitment Case: अपनी ही सरकार से मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को झटका लगा है. हाईकोर्ट में जवाब दाखिल कर सरकार ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने से इंकार कर दिया.

Rajasthan SI Recruitment Case: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मामले में राजस्थान सरकार का पक्ष सामने आया है. सरकार ने परीक्षा को रद्द करने में असमर्थता जताई है. गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बेंच में अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने जवाब पेश किया. उन्होंने बेंच को बताया कि पेपर लीक में शामिल लोगों को पकड़ा गया है. नकल करने वाले करीब 40 ट्रेनी एसआई सस्पेंड भी किए गए हैं. फिलहाल भर्ती परीक्षा रद्द नहीं कर सकते. मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस समीर जैन ने पूछा था कि सरकार भर्ती परीक्षा को रद्द करने का फैसला क्यों नहीं ले रही है.
सरकार का जवाब पेश करने वाले अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कहा कि भर्ती परीक्षा रद्द नहीं की जा सकती. बता दें कि एसओजी, विधि विभाग और मंत्रिमंडल की उपसमिति ने एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश की थी. सरकार की तरफ से जवाब आने के बाद कोर्ट ने परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की फील्ड पोस्टिंग और ट्रेनिंग पर रोक लगा दी. हाईकोर्ट में सरकार के दिए जवाब पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "मैंने इस मुद्दे पर लड़ाई लड़ी है. इसलिए मैं भावनात्मक रूप से जुड़ा हूं. अगर सरकार ने परीक्षा को रद्द नहीं किया तो फर्जी थानेदार पूरे प्रदेश में बैठ जायेंगे और तब कानून व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है."
सरकार के जवाब पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से फिर बहुसंख्यक वर्ग की भावना के अनुसार फैसला लेने की अपील की. कोर्ट में जवाब दिए जवाब से कांग्रेस भी सरकार पर आक्रमक हो गई है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार की मंशा समझ से परे है. मंत्रियों की कमेटी और जांच एजेंसी भी गड़बड़ी मानकर परीक्षा को रद्द करने की अनुशंसा कर रही है तो फिर सरकार क्यों अड़ी है. अब मामले की सुनवाई 10 फरवरी को होगी.
ये भी पढ़ें-
नकली नोट और अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार, गिरोह का नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















