Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में उठा जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे का मामला, मंजू बाघमार ने कहा, 'इस हादसे को...'
Rajasthan News: जयपुर-अजमेर हाईवे हादसे का मुद्दा राजस्थान विधानसभा में उठाया गया. मंत्री मंजू बाघमार ने कहा कि दो ड्राइवरों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.

Rajasthan Latest News: जयपुर में भीषण अग्निकांड भला कौन भूल सकता है. इस हादसे में मची चीख पुकार से हाहाकार मच गया था. ये मुद्दा राजस्थान विधानसभा में गुरुवार (20 फरवरी) को उठा तो इस पर मंजू बाघमार ने जवाब दिया है. राजस्थान की लोक निर्माण राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने कहा कि दिसंबर 2023 में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए LPG टैंकर हादसे की वजह दो ड्राइवरों की लापरवाही थी.
पिछले साल 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक LPG टैंकर की ट्रक से टक्कर हो गई थी, जिससे एक भीषण आग लग गई थी. इस आग ने हाईवे के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया और 35 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक हो गए. इस हादसे में एक ही दिन के भीतर 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि बाद में मरने वालों की संख्या 20 के पार पहुंच गई थी.
इस हादसे को रोका जा सकता था- बाघमार
मंत्री मंजू बाघमार विधानसभा के प्रश्नकाल सत्र के दौरान इस मुद्दे पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थीं. उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना ट्रक और टैंकर के ड्राइवरों की लापरवाही के कारण हुई. अगर जरूरी 'सुरक्षा उपाय' होते, तो इसे रोका जा सकता था. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सड़क हादसों को लेकर गंभीर है और ऐसे दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. इसके अलावा, सरकार ज्वलनशील पदार्थों के परिवहन को और सुरक्षित बनाने के लिए मौजूदा नियमों की समीक्षा कर रही है.
हादसे के बाद सरकार की कार्रवाई
वहीं सरकार ने ऐसे हादसों पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई करते हुए अजमेर रोड पर मौजूद 33 अवैध कट में से 32 को बंद कर दिया है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक अधिकारी को हटा दिया है. सरकार का दावा है कि सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नए नियमों की समीक्षा कर रही है. जिसके लिए 2030 तक सड़क हादसों को 50% और 2033 तक 75% तक कम करने का लक्ष्य तय किया है.
ये भी पढ़ें- 'कोई मोबाइल चार्ज करने लगता है...', चार विधायकों के आईपैड टूटे, भड़के स्पीकर वासुदेव देवनानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















